केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का हुड्डा को जवाब, कहा वे अपनी पार्टी में लोकतंत्र लेकर आए। पार्टी सिर्फ बापू बेटा की न हो, इससे हमें कोई नुकसान नहीं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि करनाल तक चलेगी रैपिड मेट्रो, प्रदूषण को लेकर दोषारोपण अच्छी बात नहीं, पंजाब में हरियाणा से आठ गुना अधिक जलाई पराली। आंदोलन पर बैठे किसानों के दिल्ली जाने पर भी दिया बयान, हथियारों के साथ जाना ठीक नहीं।
करनाल दौरे पर पहुंचे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को करनाल के लघु सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक दिशा की पहली मीटिंग की। 10 नंबर को दशा कमेटी का गठन किया गया था और इसी संबंध में विकास कार्यों की समीक्षा करने केंद्रीय मंत्री करनाल पहुंचे। आज की बैठक में 30 एजेंडे रखे गए थे । जिनके के ऊपर चर्चा की गई थी।
एक हजार मकान करनाल जिले में बनेंगे
मीटिंग के बाद मनोहर लाल ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग काम पूरा हो चुका है । देश भर में छह लाख मकान बनाने की योजना बनाई गई है जिसमें एक हजार मकान करनाल जिले में बनेंगे। अगली योजना में इससे भी ज्यादा मकान आने वाले हैं, करीब 15 -16 गुना और मकान मिलने की संभावना है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह के लिए बनाए गए सांझा बाजार को दुगना किया जाएगा तथा अन्य किसी स्थान पर भी अगर इसे शुरू करने की आवश्यकता है तो उसे शुरू किया जाएगा, यह एक अच्छा प्रयोग है।
सीएसआर फंड से 4 करोड़ रूपया इन्हें दिलाया जाएगा
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में काफी कार्य पूरे हो गए हैं और बाकी भी जल्द ही पूरे हो जाएंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि करनाल जिले के 160 स्कूलों में कंप्यूटर की आवश्यकता को देखते हुए सीएसआर फंड से 4 करोड़ रूपया इन्हें दिलाया जाएगा, ताकि जिले में छठी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को जो कंप्यूटर की आवश्यकता है वह पूरा हो सके। मनोहर लाल ने कहा कि बैठक में विवाह शगुन का आधा पैसा विवाह से पहले ही दिया जाए और शेष विवाह के रजिस्ट्रेशन के बाद उनको मिले ऐसा मैंने सुझाव दिया है, इस पर राज्य सरकार को निर्णय लेना है। बढ़ते प्रदूषण को लेकर मनोहर लाल ने कहा कि प्रदूषण बढ़ने के पीछे कई कारण है। दिल्ली में ग्रैप 4 लगाया गया है।
पंजाब में हरियाणा के मुकाबले पराली जलाने के 8 गुना अधिक मामले
प्रदूषण के लिए दोषारोपण करना अच्छी बात नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने पराली जलाने को लेकर पंजाब को आईना दिखाते हुए कहा कि एक डाटा के आधार पर यह पाया गया है कि पंजाब में हरियाणा के मुकाबले पराली जलाने के 8 गुना अधिक मामले हुए हैं। मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में अलग विधानसभा को लेकर और पंजाब सरकार द्वारा दिए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि पंजाब को अगर लगता है कि उन्हें भी कोई नया भवन नई विधानसभा चाहिए तो उनके पास जमीन बहुत है कोई दिक्कत नहीं है जमीन के बदले जमीन की बात है।
दूसरे लोगों को भी आगे आने का मौका देना चाहिए
हम फ्री में जमीन नहीं ली जा रही है हमें जरूरत है क्योंकि 90 जो लोग हैं वहां पर सही नहीं बैठ पा रहे जिस वजह से जो है हरियाणा को अलग विधानसभा की जरूरत है हम जमीन का बदला जमीन से दी जा रही है और मान साहब को मैंने सुझाव भी दिया था। उन्होंने साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी अपनी पार्टी है मेरा सुझाव है पार्टी में लोकतंत्रता लेकर आए लोकतंत्र इस नाते से अन्य लोग़ भी आगे आएंगे तो लोकतंत्र मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि जैसे राजा का बेटा राजा ही बनेगा यह लोग सोचते थे और अब ऐसा नहीं है एक परिवार की अगर पार्टी बनकर चलती है तो आगे नुकसान होता है लोकतंत्र है ऐसा नहीं होना चाहिए, दूसरे लोगों को भी आगे आने का मौका देना चाहिए, बाकी उनकी अपनी पार्टी है।
शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना हर एक का मौलिक अधिकार, हिंसात्मक रूप देना यह ठीक नहीं
6 दिसंबर को किसानों द्वारा दिल्ली जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना हर एक का मौलिक अधिकार है, इस पर किसी को आपत्ति नहीं है लेकिन प्रदर्शन को हिंसात्मक रूप देना यह ठीक नहीं है। अगर कोई बिना ट्रैक्टर अन्य साधनों से जाएगा तो मुझे नहीं लगता कोई आपत्ति होगी।
झारखंड और महाराष्ट्र में कल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने हरियाणा में सरकार बनाई है। इससे वहां के लोग भी बड़े उत्साहित हैं कि हम भी वहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे। मुझे लगता है कि वहां की जनता भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी की नीतियों को लेकर आगे बढ़ेगी और वहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।
रैपिड मेट्रो को लेकर फाइल वर्क पूरा हो रहा
एक सवाल के जवाब में मनोहर लाल ने कहा कि रैपिड मेट्रो को लेकर फाइल वर्क पूरा हो रहा है और काम शुरू होने में महीना भर लग सकता है। इसकी सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। पहले यह प्रोजेक्ट सराय काले खान से पानीपत तक का था जिसे करनाल तक आगे बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि यह विभाग भी उन्हीं के पास है ऐसे में यह करनाल तक अवश्य पहुंचेगी। करनाल के एनसीआर से बाहर करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी एनसीआर बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया जाना है कि करनाल को एनसीआर में रखा जाए या नहीं लेकिन हमारा मानना है कि इसके कारण यहां के उद्योग व वाहन चालकों को कोई परेशानी ना हो इसका कोई हल निकाला जाए।