loader
The Haryana Story | सांसद सैलजा ने 'इस गंभीर मसले' पर सीएम को पत्र लिखा, पत्र में लिखी बातों पर 'गौर' करने का आग्रह

सांसद सैलजा ने 'इस गंभीर मसले' पर सीएम को पत्र लिखा, पत्र में लिखी बातों पर 'गौर' करने का आग्रह

सांसद सैलजा ने कैंसर रोगियों के उपचार की सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए सीएम को पत्र लिखा, कैंसर प्रभावित जिलों के सभी नागरिक अस्पतालों में नियुक्त किए जाए विशेषज्ञ डॉक्टर

प्रतीकात्मक तस्वीर

हरियाणा में कैंसर रोगियों की बढ़ती संख्या और इलाज की सीमित सुविधाएं एक गंभीर मुद्दा है। सिरसा, फतेहाबाद, कैथल और अंबाला जैसे जिलों में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे मरीजों और उनके परिवारों को इलाज के लिए दूसरे राज्यों का रुख करना पड़ रहा है। उक्त बातें सांसद कुमारी सैलजा ने सीएम सैनी को लिखे पत्र में कही। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया कि हरियाणा के सभी जिलों के सिविल अस्पतालों में कैंसर उपचार की सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। इससे न केवल मरीजों को प्रदेश में ही उचित इलाज मिल सकेगा, बल्कि उनका समय और संसाधन भी बचेगा।

गंभीर चिंता का विषय

सांसद कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लिखे पत्र में कहा कि हरियाणा में कैंसर रोगियों की संख्या बढ़ रही है। विशेष रूप से घग्गर नदी के किनारे पड़ने वाले जिलों जैसे सिरसा, फतेहाबाद, कैथल और अंबाला में। सिविल अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की अनुपलब्धता के साथ-साथ समुचित उपचार के अभाव में रोगी अपनी बहुमूल्य जान गंवा रहे हैं। बताया गया है कि हरियाणा में हर महीने लगभग 1500 कैंसर रोगी कैंसर से मर रहे हैं, जो गंभीर चिंता का विषय है।

हरियाणा से बाहर जाना आम आदमी के लिए काफी महंगा 

उन्होंने कहा है कि उनके संसदीय क्षेत्र सिरसा, जिसमें घग्गर नदी के किनारे पड़ने वाले सिरसा, फतेहाबाद जिले शामिल हैं, के कैंसर रोगियों को या तो पीजीआई रोहतक/चंडीगढ़/राष्ट्रीय कैंसर संस्थान, झज्जर में इलाज के लिए जाना पड़ता है, जहां रोगियों की संख्या बहुत अधिक होने के कारण उन्हें अपनी बारी और भर्ती होने आदि के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ता है या फिर उनके पास हरियाणा और हरियाणा से बाहर के निजी अस्पतालों जैसे बीकानेर, जयपुर, दिल्ली में जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता, जो आम आदमी के लिए काफी महंगा और वहनीय नहीं है। 

उम्मीद : मुख्यमंत्री इस गंभीर चिंता के मामले पर गौर करेंगे

ऐसी विकट स्थिति में, जो इतने लंबे समय से बनी हुई है, हरियाणा सरकार को सभी कैंसर प्रभावित / प्रभावित जिलों के नागरिक अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती के लिए विशेष कदम उठाने चाहिए, ताकि उन्हें न केवल उचित और समय पर इलाज मिल सके, बल्कि उनकी जान भी बच सके और उन पर आर्थिक बोझ भी कम हो। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री इस गंभीर चिंता के मामले पर गौर करेंगे और कैंसर रोगियों के व्यापक हित में जल्द से जल्द कैंसर प्रभावित जिलों के सभी नागरिक अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए उचित कदम उठाएंगे।

Join The Conversation Opens in a new tab
×