loader
The Haryana Story | अजय चौटाला ने हुड्डा पर साधा निशाना, कहा - 'जेल' जाने के डर से बीजेपी से मिले हुए हैं भूपेंद्र हुड्डा

अजय चौटाला ने हुड्डा पर साधा निशाना, कहा - 'जेल' जाने के डर से बीजेपी से मिले हुए हैं भूपेंद्र हुड्डा

भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कमजोर रणनीति के कारण ही कांग्रेस हरियाणा में विधानसभा चुनाव हारे, कांग्रेस की गुटबाजी भी इनके हार का कारण बनी

प्रतीकात्मक तस्वीर

जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने अपने पिता स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला के निधन को अपूर्णीय क्षति बताया। उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा हरियाणा के लिए और व्यक्तिगत तौर पर उनके लिए एक बहुत बड़ी क्षति है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती। वहीं जेजेपी के संगठन विस्तार को लेकर अजय चौटाला ने कहा चुनाव में हुई हार का मंथन भी किया गया है अब दोबारा से संगठन को मजबूती से खड़ा करेंगे।

जनवरी महीने में संगठन का विस्तार किया जाएगा। फ़रवरी महीने में सदस्यता अभियान चलाएंगे। वहीं निकाय चुनाव जब भी होंगे जेजेपी ने उसके लिए एक कमेटी का गठन किया हुआ है। दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव जजपा नहीं लड़ेगी। अजय चौटाला ने दावा किया कि आने वाला समय दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला का है। 

भूपेंद्र हुड्डा बीजेपी से मिले हुए

वहीं अजय सिंह चौटाला ने एक बार फिर से भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि जेल जाने के डर से भूपेंद्र हुड्डा बीजेपी से मिले हुए हैं। कांग्रेस के भविष्य को अंधकारमय बताते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों की जिम्मेवारी है, उन्हें हार की जिम्मेवारी लेनी चाहिए, लेकिन वो कांग्रेस की हार का ठीकरा हर बार ईवीएम पर फोड़ते हैं। अजय चौटाला आज अपने सिरसा निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के निधन को हरियाणा और व्यक्तिगत तौर पर खुद के लिए एक अपूर्णीय क्षति बताया जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती। 

किसानों की मानी गई मांगो को तुरंत मानना चाहिए

दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अजय चौटाला ने कहा कि दिल्ली चुनाव जेजेपी नहीं लड़ेगी,निकाय चुनावों के लिए जेजेपी की एक कमेटी का गठन किया हुआ है जब भी निकाय चुनाव होंगे हर जिला स्तर पर लोगों से आवेदन लिए जाएंगे। वही किसान आंदोलन को लेकर अजय चौटाला ने कहा कि अगर बीजेपी सरकार किसानों की हितैषी है तो उन्हें किसानो की मानी गई मांगो को तुरंत मानना चाहिए। अजय चौटाला ने जेजेपी की लोकसभा और विधानसभा में हुई हार के सवाल पर कहा कि इसका मंथन किया गया है और इसी महीने जेजेपी अपना संगठन का विस्तार करेगी और अगले महीने से सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा।

Join The Conversation Opens in a new tab
×