loader
The Haryana Story | पानीपत में विधानसभा स्पीकर करेंगे ध्वजारोहण, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नज़र

पानीपत में विधानसभा स्पीकर करेंगे ध्वजारोहण, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नज़र

पानीपत में गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 41 नाके, 430 पुलिसकर्मी तैनात

प्रतीकात्मक तस्वीर

राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े पुख्ता प्रंबध किए गए हैं। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर शहर में पुलिस की गश्त और मुस्तैदी बढ़ा दी गई हैं। भीड़भाड़ वाली जगहों पर सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। स्थाई व अस्थाई नाकों पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही है। कांबिंग कर सभी होटल, ढ़ाबे, गेस्ट हाउस, धर्मशाला, रैस्टोरेंट, मंदिर, मस्जिद कॉलोनी इत्यादी को चैक किया जा रहा है। रात के समय भी बॉर्डर नाकों द्वारा आनें जानें व्यक्तियो तथा वाहनों को जांच किया जा रहा है। 

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने बताया कि जिले में 26 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। माननीय स्पीकर हरियाणा विधानसभा हरविंद्र कल्याण माडल टाउन स्थित शिवाजी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था के नजरिये से जिला के सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, थाना प्रबंधकों, चौकी इंचार्जों व अपराध अन्वेषण टीमों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश देकर सतर्कता से चेकिंग करने के निर्देश दिए गए है।

कार्यक्रम स्थल सहित विभिन्न स्थानों पर समय रहते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिये गए है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर करीब 430 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही परेड ग्राउंड के चारों तरफ 5 विशेष नाके लगाए गए है। इसके अतिरिक्त जिले के 36 स्थाई व अस्थाई नाकों को अलर्ट किया गया है जिनके द्वारा आने जाने वाले व्यक्तियों तथा वाहनों पर निगरानी व जांच की रही है। भीड़भाड़ वाली जगहों पर सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके साथ सभी पीसीआर, राइडर, डायल 112 की गाड़िया निरंतर क्षेत्र में गश्त कर रही है।

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने कहा कि शरारती तत्वों तथा असामाजिक गतिविधियों पर विशेष नजर रहेंगी। किसी व्यक्ति द्वारा कोई शरारत पाई गई तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने आमजन से अपील की है कि शहर के किसी भी क्षेत्र में कोई भी संदिग्ध किस्म की वस्तु या व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम या संबधित थाना प्रबंधक या चौकी इंचार्ज या डायल 112 को दे। कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में जिला पुलिस का सहयोग करें।

Join The Conversation Opens in a new tab
×