
सोनीपत जिला के गांव ककरोई में अपने बेटे के साथ मारपीट में बीच-बचाव करने आई एक बुजुर्ग महिला को आरोपितों ने धक्का दे दिया। धक्का लगने से महिला जमीन पर गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद एसीपी जीत सिंह बेनीवाल और थाना सदर प्रभारी उमेश टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानें किस बात पर हुआ था विवाद
जानकारी मुताबिक़ गांव ककरोई के रहनी रहने वाली बिमला (60) का बेटा कृष्ण चार दिन पहले अपनी स्कूटी में पेट्रोल डलवाने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान ककरोई में मेडिकल स्टोर चलाने वाले गांव रोहट के मंदीप की कार सामने से आ गई। सामने स्कूटी पर कृष्ण को देख कर मंदीप ने गाली-गलौज की। लोगों के बीच-बचाव कराने के बाद दोनों अपने अपने रास्ते चले गए। बाद में कृष्ण के बारे में पता लगाने के बाद मंदीप ने उसे फोन काल की। फोन पर भी दोनों में कहासुनी हो गई। इसके बाद मंदीप सोमवार की शाम को ककरोई के रहने वाले सतपाल को लेकर उसके घर चला गया।
आरोपियों ने पीड़ित के घर पहुंच कर की मारपीट
जिस पर कृष्ण ने विरोध किया तो आरोपित उसके साथ मारपीट करने लगे। वहां मौजूद कृष्ण की मां बिमला ने बेटे को बचाने का प्रयास किया तो आरोपितों ने उसे धक्का दे दिया। वह जमीन पर जोर से गिरी। जब तक कृष्ण ने उसे संभाला। उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपित मौके से भाग गए। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची थाना सदर पुलिस ने फारेंसिंक एक्सपर्ट को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाएं। फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
थाना सदर प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि वारदात की सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची थी। फारेंसिंक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाएं गए है। महिला के शरीर पर बाहरी चोट का निशान नहीं मिला है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम और स्वजन के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।