इन दिनों हरियाणा के श्रम, ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज अपने बयानों को लेकर चर्चा में है, उनके बयानों को लेकर राजनीतिक गलियारों में अलग-अलग तरह एक कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं इसी बीच हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा का बयान सामने आया है। श्याम राणा ने कहा कि हरियाणा में कोई विधायक नाराज नहीं है ना ही कोई मंत्री नाराज है।
यमुनानगर के जगाधरी में सिविल अस्पताल में रक्तदान शिविर में भाग लेने आए कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने मीडिया से बातचीत करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा की कोई भी मंत्री, विधायक नाराज नहीं है। आप जिनकी बात कर रहे हैं वह हमारे माननीय और सम्माननीय हैं, हमारे मार्गदर्शक हैं। उनका पूरे देश और प्रदेश में बहुत सम्मान है।
बजट की सराहना
वहीं कृषि मंत्री ने केंद्र सरकार के बजट की सराहना करते हुए कहा कि इसमें किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाएं शामिल की गई हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हरियाणा सरकार का आगामी बजट भी किसानों और समाज के अन्य वर्गों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा, जिससे सभी को समुचित लाभ मिले।
कांग्रेस और आप पर निशाना
कृषि मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी सरकार बनाने के क्या दावे करती है, वह अपना विपक्ष का नेता तो चुन नहीं सके। उन्होंने कहा कहा कि जो पार्टी अपना विपक्ष का नेता तक तय नहीं कर पा रही है, वह सरकार बनाने के दावे कैसे कर सकती है? कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान के उन आरोपों को भी खारिज कर दिया कि हरियाणा में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर कोई वारदात होती है तो तुरंत उसके अपराधी पकड़े जाते हैं।
सरकार पूरी तरह सतर्क है पूरी कार्रवाई करती है। हरियाणा सरकार कानून-व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सतर्क है। अगर राज्य में कोई अपराध की घटना होती भी है, तो उसके अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाता है। सरकार सभी मामलों में त्वरित कार्रवाई करती है और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं उन्होंने आप पार्टी के संयोजक केजरीवाल को लेकर कहा कि वह बताएं कि कहां जहर मिलाया है। उन्होंने कहा कि पानी में कोई जहर नहीं मिला सकता।
दिल्ली में बीजेपी सरकार बनने का दावा
उन्होंने दिल्ली में बीजेपी सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि हरियाणा में भी 5 तारीख को चुनाव हुए थे दिल्ली में भी पांच को चुनाव हो रहे हैं जो परिणाम हरियाणा में आए थे वही परिणाम दिल्ली में भी आएंगे। कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्रीय बजट में किसानों के लिए बहुत कुछ है। हरियाणा का बजट भी किसानों सहित अन्य वर्गों के लाभ वाला आएगा, जिसमें समाज के अन्य वर्गों का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।
कृषि मंत्री अपने संबोधन में कहा कि जो भी व्यक्ति काम कर रहा है वह निष्ठा और ईमानदारी से करें तो भी उसे मोक्ष की प्राप्ति होगी। उन्होंने कहा कि सरकारें निजी क्षेत्र के सहयोग के बिना विकास नहीं कर सकती। इसी तरह सामाजिक कार्यों में भी सामाजिक संस्थाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं, जिससे समाज के सभी लोगों को लाभ होता है।