loader
The Haryana Story | कबूतर बाजों के चक्कर में इटली में फंसा कोसली का युवक, स्वदेश लौटने की लगाई गुहार, पढ़ें मीरसिंह की दर्द भरी दास्तां

कबूतर बाजों के चक्कर में इटली में फंसा कोसली का युवक, स्वदेश लौटने की लगाई गुहार, पढ़ें मीरसिंह की दर्द भरी दास्तां

वीडियो वायरल कर मांगी मदद, शिकायत के बावजूद नहीं हो रही कार्रवाई, दर दर भटक रही पत्नी वहीं आरोपी दे रहा धमकी

प्रतीकात्मक तस्वीर

एक तो महंगाई की मार ऊपर से बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवा रोजगार की चाहत में बड़ी संख्या में विदेशों की तरफ रुख कर रहे हैं। ये चाहत युवाओं के लिए जानलेवा भी साबित हो रही है, क्योंकि कुछ डोंकर (एजेंट) युवाओं को अवैध तरीके से विदेश पहुंचाते हैं। जिनके बहकावे में आकर युवा अपना सबकुछ दांव पर लगा देते हैं। लेकिन कई बार यही पैसा कमाने की चाह गलत लोगों के चंगुल में फंसकर लोगों के घर परिवार और जिंदगी तक तबाह कर देती है। वैसे तो इस तरह की बहुत की दर्द भरी कहानियां आपने बहुत सुनी या पढ़ी होंगी। एक ऐसा ही मामला हरियाणा के कोसली से सामने आया है। 

गुमनामी की बदहाल जिंदगी जीने को मजबूर

कोसली क्षेत्र निवासी मीर सिंह के साथ ऐसा ही कुछ हुआ कि एक दलाल के जाल में फंसकर पैसा कमाने विदेश तो गया, लेकिन वहां उसने न केवल एक दुर्घटना में अपना एक पैर गंवाया, बल्कि दलाल उसके लाखों रुपये हड़पने के बाद उसका पासपोर्ट व वीज़ा तक हथियाकर भारत लौट आया और अब मीर सिंह विदेश में गुमनामी की बदहाल जिंदगी जीने को मजबूर है। 

मीर सिंह के बारे में सोच सोच कर उसकी बूढ़ी मां और पत्नी की आंखे हर वक्त मीर सिंह के घर वापसी की उम्मीद से रह तकती रहती है। वहीं दूसरी ओर मीर सिंह द्वारा वायरल वीडियो में भारत सरकार से न्याय की गुहार लगाने और पुलिस आलाधिकारियों से शिकायत के बावजूद परिवार को मीर सिंह के घर वापिस की उम्मीद दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही, क्योंकि पुलिस से सिर्फ ऒर सिर्फ खोखला आश्वासन मिल रहा है। 

न उसके पास कोई काम है और ना रहने का भी कोई ठिकाना

जानकरी मुताबिक हरियाणा में कोसली क्षेत्र के गांव रतनथल निवासी मीर सिंह 3 नवंबर 2022 को एक एजेंट के ज़रिए रोजगार के उद्देश्य से 22 लाख लेकर इटली भेजा गया था। वहां पहुंचने के कुछ दिन बाद मीर सिंह का एक्सीडेंट हो गया और दुर्घटना में एक पैर कट गया। पैर कट जाने की वजह से दलाल यह कहकर उसका पासपोर्ट और वीजा व ठेकेदार से मीर सिंह के इलाज के नाम पर तीस हजार यूरो लेकर यह कहकर भारत लौट आया कि अब तुम यहां काम करने के लिए सक्षम नहीं हो। तब से लेकर अब तक मीर सिंह बगैर पासपोर्ट ही इटली में रह रहा है। जिस वजह से न अब उसके पास कोई काम है और ना रहने का भी कोई ठिकाना हैं।

जांच करने के बाद ही कुछ कर पाएंगे

मीरसिंह फिलहाल किसी के पास आसरा लेकर अपना समय बिता रहा है। वहीं इस बदहाली की ज़िंदगी से परेशान मीरसिंह ने इसकी जानकारी अपने परिवार को दी। उसकी इस हालत के बारे में जानकार से घर में पत्नी रीना और उसकी बूढ़ी मां का रो रोकर बुरा हाल हैं। वहीं मीर सिंह की पत्नी रीना हर संभव प्रयास कर चुकी हैं, लेकिन इस मुसीबत की घड़ी में उसकी फ़रियाद कोई सुनने को तैयार नहीं है। वहीं इस संबंध में पुलिस अधीक्षक का कहना हैं कि जांच करने के बाद ही कुछ कर पाएंगे और दोषी के खिलाफ उसी अनुसार कार्यवाही की जाएगी। 

मेरी पहुंच बहुत उपर तक, मेरा कुछ नहीं कर पाओगे

अब देखना होगा ही मीर सिंह कब तक अपने घर वापस लौट पाएगा या फिर उसकी पत्नी और बूढ़ी मां का यह इंतजार कभी ख़त्म नहीं होगा। बता दें कि आरोपी रघुनंदन भी उसी गांव का रहने वाला हैं। जब रीना आरोपी रघुनंदन से अपने पति को वापस बुलाने की बात कहती हैं तो आरोपी रघुनंदन उसे धमकी देता हैं कि मेरी पहुंच बहुत उपर तक हैं तुम कही भी चले जाओ मेरा कुछ नहीं कर पाओगे।

Join The Conversation Opens in a new tab
×