
हरियाणा के करनाल जिले के गांव कमालपुर रोड़ान गांव में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक घर में खून के इतने निशान कि पड़ोसी भी रह गए हैरान, जबकि घर में रहने वाले दंपति घर में नहीं है और घर का बाहर से ताला भी लगा हुआ है। वहीं ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर पुलिस को सूचित किया। ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलते ही पुलिस एफएसएल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
मकान खोलकर देखा तो वहां खून मिला। इससे किसी अनहोनी की आशंका उत्पन्न हुई
डीएसपी सतीश गौतम ने बताया सूचना मिलने के बाद यहां पहुँचे है। पुलिस सीढ़ी लगाकर मकान के अंदर पहुंची। मकान खोलकर देखा तो वहां खून मिला। इससे किसी अनहोनी की आशंका उत्पन्न हुई है और घर में खून के काफी निशान मिले हैं, जबकि इस घर में रहने वाले पति पत्नी घर में मौजूद नहीं है। एफएसएल की टीम के साथ जांच की जा रही है और आला अधिकारियों को भी मामले से अवगत करा दिया गया है। घर के अंदर और कुछ नहीं मिला है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। वहीं गांव में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की तलाश की जा रही है।
अपने माता पिता से अलग करनाल में रहता है बेटा
जानकारी मुताबिक उक्त मकान में महेंद्र सिंह नैन (55) व उसकी पत्नी बाला रहती हैं। ग्रामीणों के अनुसार पिछले दो दिनों से उनका मकान बंद था। पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी कि 2 दिन से पति पत्नी घर से गायब हैं और मकान बंद मकान पड़ा है और घर में खून के निशान हैं। वहीं बताया जा रहा है कि परिवार का बेटा अपने माता पिता से अलग करनाल में रहता है। पुलिस और एफएसएल की टीमें मामले को लेकर जांच कर रही हैं। इस बंद पड़े घर मे कोई मौजूद नहीं खाली मिला। मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की जा रही है।
ये एक गंभीर जांच का विषय है कि पति व पत्नी आखिर कहां गए
फिलहाल मामला क्या निकल कर आता है ये अब पुलिस जांच में खुलासा होगा। हालांकि ये एक गंभीर जांच का विषय है कि पति व पत्नी आखिर कहां गए। वहीं पड़ोसियों ने बताया कि दो दिन से महेंद्र का दरवाजा नहीं खुला, मकान के बेड़े में खून के धब्बे दिखे तो किसी अनहोनी की आशंका के तहत पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस द्वारा महेंद्र के बेटे से भी संपर्क किया जा रहा है।
related

.webp)
30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी HTET की परीक्षा, प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

कलयुगी बेटे ने माँ और भाई पर बरसाई ईंट, माँ की मौत, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा
.webp)
कन्हैया हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित परिवार, डीएसपी बोले- दोषी को बख्शा नहीं जाएगा
Latest stories

यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज के लिए नामित हुआ ‘मराठा मिलिट्री लैंडस्केप’...अंतिम घोषणा का इंतजार, लैंडस्केप के बारे में विस्तार से जानें

पड़ोसी मुल्क में भी गूंजती है ‘ॐ नम: शिवाय’ की धुन, यहां भी हैं भगवान शिव के अनेक ऐतिहासिक मंदिर
.webp)
30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी HTET की परीक्षा, प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा