
भाजपा सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री तथा केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल के अंत्योदय उत्थान को प्राथमिकता दी। सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूल मंत्र पर आगे बढ़ते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के वर्ष 2020 में हरियाणा में बजट पूर्व परामर्श की शुरू की गई अनोखी पहल की सराहना की।
11 बैठकों में 1592 सुझाव मिले, जिन्हें बजट में सम्मिलित किया
बाकायदा उन्होंने सदन में मनोहर लाल की अनोखी पहल को सराहते हुए वर्ष 2025-26 के बजट को लेकर बजट पूर्व परामर्श बैठकें की, 11 बैठकों में 1592 सुझाव मिले, जिन्हें बजट में सम्मिलित किया गया। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हरियाणा विधानसभा में बजट पेश करने के दौरा पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल की नीतियों को गति देते हुए जनहितकारी बजट पेश किया। नायब सैनी ने सदन में मनोहर लाल द्वारा लिए गए जनकल्याणकारी फैसलों का जिक्र भी किया।
43 उपक्रमों में से 28 उमक्रम लाभ में
नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ संकल्प से जिन्होंने उदय स्कीम को लागू किया, जिसके अंतर्गत बिजली निगमों के 25950 करोड़ रुपये के ऋण वर्ष 2015-16 व 2016-17 में हरियाणा सरकार द्वारा अपने खाते में लिए गए। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की इच्छा शक्ति से एचएसआईआईडीसी और एचएसवीपी की कार्य प्रणाली में आमूल-चूल परिवर्तन किए गए।
वर्ष 2023-24 के वास्तविक अनुमानों के हिसाब से 43 उपक्रमों में से 28 उमक्रम लाभ में हैं, जिन्होंने 1746 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। नायब सरकार के पहले बजट को तैयार कराने में पूर्व मुख्यमंत्री तथा केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल का विशेष योगदान रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वित्त मंत्री के नाते हरियाणा का पांच साल तक बजट तैयार कराया और पेश किया।
उनकी गणित और वित्तीय अंकों पर जबरदस्त पकड़
मनोहर लाल को हिसाब-किताब का मास्टर माना जाता है। उनकी गणित और वित्तीय अंकों पर जबरदस्त पकड़ है। बजट तैयार करने में मनोहर लाल ने दिए कई अहम सुझाव मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बतौर वित्त मंत्री पहले बजट को जनहितकारी बनाने के लिए हर वर्ग से सुझाव लिए।
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री तथा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से भी बजट को लेकर न केवल विचार-विमर्श किया, बल्कि कई बार दिल्ली आवास गहन मंत्रणा भी की। बाकायदा, मनोहर लाल ने नायब सैनी को जनहितैषी बजट तैयार करने के मंत्र दिए। खासकर उन्होंने अंत्योदय उत्थान के ध्येय को आगे बढ़ाने का मंत्र देते हुए लाडो लक्ष्मी योजना सहित भाजपा के संकल्पों को गति देने का रोडमैप तैयार किया।
related

.webp)
युवा मॉक पार्लियामेंट में सीएम सैनी ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथों, राहुल गांधी पर भी कसे तंज, कहा - कांग्रेस को विपक्ष की गरिमा की भी कोई चिंता नहीं

पहली बार सेवानिवृत्त गैर-आईएएस अधिकारी को राज्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया, कौन हैं नए चुनाव आयुक्त देवेंद्र सिंह कल्याण
.webp)
मंत्री अरविन्द शर्मा बोले - प्रदेश में बदमाशों के लिए कोई जगह नहीं, सीएम पहले ही कह चुके बदमाश हरियाणा छोड़ दें..नहीं तो..!!
Latest stories

कलयुगी बेटे ने माँ और भाई पर बरसाई ईंट, माँ की मौत, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा
.webp)
कन्हैया हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित परिवार, डीएसपी बोले- दोषी को बख्शा नहीं जाएगा

सीएम ने कहा 'आपातकाल' के काले दौर का महिलाओं को ने डटकर किया सामना, गुरुग्राम में मॉक पार्लियामेंट में संबोधित कर रहे थे सीएम