
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (सीएम फ्लाइंग) द्वारा बुधवार को उकलाना मंडी सहित हिसार जिले के विभिन्न धर्म कांटों पर रेड की गई। इस रेड का नेतृत्व सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना द्वारा किया गया, जिसमें माप तौल विभाग और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने भी सहयोग किया। सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना और माप तौल विभाग के इंस्पेक्टर जयपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों के साथ कहीं भी किसी भी प्रकार की हेराफेरी ना होने पाए, इसके लिए प्रदेश सरकार के सख्त आदेश हैं कि किसानों की फसल का सही वजन हो, उस पर निगरानी रखना जरूरी है।
मापतौल में गड़बड़ी की शिकायतें भी मिली
वहीं कई बार कई जगह से मापतौल में गड़बड़ी की शिकायतें भी मिली है, जिसके चलते अब रेड करके धर्मकांटा की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि गेहूं और सरसों की फसल की आवक अनाज मंडी में शुरू हो चुकी है, और इस दौरान किसानों की फसलों का वजन धर्मकांटों पर किया जाता है। यही वजह है कि सीएम फ्लाइंग टीम ने यह जांच अभियान शुरू किया है, ताकि किसानों की फसलों तुलाई में किसी प्रकार की कोई हेराफेरी या गड़बड़ी न हो।
किसानों को भी सतर्क रहने की सलाह
इस दौरान अधिकारियों ने किसानों को भी सतर्क रहने की सलाह दी। साथ ही किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की स्थिति में तुरंत शिकायत दर्ज कराने की अपील भी की। सीएम फ्लाइंग का यह अभियान यह सुनिश्चित करने के लिए है कि किसानों को उनके उत्पाद की उचित तुलाई मिले और उन्हें किसी प्रकार की धोखाधड़ी या फिर हेराफेरी का सामना न करना पड़े।
अधिकारी जिलेभर में रैंडमली धर्मकांटों पर रेड कर रहे
उन्होंने बताया कि सीएम फ्लाइंग और माप तौल विभाग के अधिकारी जिलेभर में रैंडमली धर्मकांटों पर रेड कर रहे हैं और उनकी गहन जांच की जा रही है। अब तक की जांच में किसी भी धर्म कांटे में तुलाई में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है। हालांकि, अगर भविष्य में किसी धर्मकांटे में गड़बड़ी की शिकायत मिलती है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश