
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा घरौंडा स्थित इंडो इज़राइल सब्जी उत्कृष्टता केंद्र मे किसान हित मे इंडो इज़राइल सहयोग विषय पर आयोजित संगोष्ठी मे बतौर मुख्यतिथि शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ इजरायल के कृषि एवं खाद्य सुरक्षा मंत्री एवी डिक्टर भी मौजूद रहे।
हरियाणा और इजरायल के बीच कृषि सहयोग को मजबूत करने को लेकर चर्चा
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि करनाल के घरौंडा स्थित भारत-इजराइल सब्जी उत्कृष्टता केंद्र में इजराइल के कृषि एवं खाद्य सुरक्षा मंत्री एवी डिक्टर के साथ बैठक में भाग लिया। इस अवसर पर हरियाणा और इजरायल के बीच कृषि सहयोग को मजबूत करने को लेकर गहन चर्चा हुई। हमने किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से इज़राइल की नवीनतम कृषि तकनीकों का अवलोकन किया। ये उन्नत तकनीकें जल्द ही हरियाणा के किसानों को उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि कृषि उत्पादन में वृद्धि हो सके और किसानों की आमदनी में सुधार हो।
इससे उत्पादकता और किसानों की आय में वृद्धि हुई
वहीं संगोष्ठी के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि 14 साल पहले इजरायल के सहयोग से बागवानी का यह उत्कृष्टता केंद्र स्थापित हुआ था। इससे हरियाणा के बागवानी किसानों को काफी लाभ मिला है और कृषि का क्षेत्र था उसका बड़ा हिस्सा बागवानी में बदला है। उन्होंने बताया कि इससे उत्पादकता और किसानों की आय में वृद्धि हुई है। कृषि मंत्री ने कहा कि यह हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था में एक मील का पत्थर साबित होगा। आज जो भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में पांचवें नंबर पर है उसे तीसरे नंबर पर लाने में यह क्षेत्र काफी मदद करेगा। भारत में कृषि का क्षेत्र बहुत बड़ा है और जमीन उपजाऊ है, इससे देश में रोजगार बढ़ेगा और दूसरे देशों की खाद्य आपूर्ति में भी मदद करने में सक्षम होगा।
इजरायल एक उन्नत तकनीकी का देश है और भारत के साथ इसके दोस्ताना संबंध
श्याम सिंह राणा ने कहा कि इजरायल एक उन्नत तकनीकी का देश है और भारत के साथ इसके दोस्ताना संबंध है। उस तकनीक से भारतवर्ष विशेषकर हरियाणा को काफी फायदा होगा।कृषि मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आज तकनीक काफी बदली है और इससे कृषि में भी काफी बदलाव आया है। इससे किसानों को काफी लाभ होगा और खाद्यान्न की बर्बादी रुकेगी।
किसानों को किसी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी
पानी बचाने की नई विधियों का इस्तेमाल कर उसका कृषि में सूक्ष्म उपयोग करना होगा, ताकि पानी बचे और फसल भी पूरी हो। यह तकनीक भी हमें इजराइल से सीखने को मिली है। कृषि मंत्री ने कहा कि मंडियों में अनाज तरीके से उठे और वेयर हाउस में सुरक्षित पहुंचे व उसका रखरखाव सही प्रकार से हो यह सुनिश्चित करना होगा। एक सवाल के जवाब में कृषि मंत्री ने कहा कि मंडियों में उठान के टेंडर हो गए हैं और किसानों को किसी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
ज्ञान और सफलता, विफलता की बातें साझा की
वहीं इजरायल के कृषि एवं खाद्य सुरक्षा मंत्री एवी डिक्टर ने कहा कि भारत हरियाणा और इजरायल भविष्य की खाद्य सुरक्षा और चुनौतियों से किस प्रकार पार पा सकते हैं इस पर भी हमने विस्तार से चर्चा की है। आज हमने दोनों देशों के बीच रिश्तों और कृषि को लेकर बातचीत की है। उन्होंने कहा कि जमीन और जनसंख्या में भारत और इजरायल के बीच बेशक काफी असमानता है लेकिन हमारे पास कई तरह की प्रयोगशालाएं हैं और हरियाणा व इजरायल की कृषि समस्याएं लगभग एक जैसी है। उन्होंने कहा कि हमने ज्ञान और सफलता, विफलता की बातें साझा की है।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश