.webp)
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए करनाल निवासी भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (26) के परिवार को 50 लाख रुपये तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने वादा किया है कि विनय नरवाल के माता-पिता परिवार के जिस सदस्य को चाहेंगे, उसे सरकार की नीति के अनुसार नौकरी दी जाएगी। गौरतलब है कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था, जिसमें विनय नरवाल की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आतंकवादियों के इस कायरतापूर्ण कृत की सख्त शब्दों में निंदा की है।
नरवाल की बहादुरी और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि विनय नरवाल की बहादुरी और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा, इसके साथ ही सरकार शहीदों के परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। बता दें कि लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की छह अप्रैल को गुरुग्राम की हिमांशी से सगाई हुई थी। इसके बाद इसी साल 16 अप्रैल को दोनों की धूमधाम से शादी हुई थी।
19 अप्रैल को रिसेप्शन पार्टी थी और उसके बाद विनय और हिमांशी हनीमून के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे, जहां 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में नेवी में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत हो गई थी। बुधवार 23 अप्रैल को करनाल में विनय अंतिम संस्कार किया गया था। आतंकियों द्वारा की गई इस कायराना हरकत से मात्र सात दिन पहले दोनों पति पत्नी ने सात फेरे लेते हुए सात जन्मों तक का साथ निभाने की क़समें खाई थी, लेकिन बेरहम आतंकियों ने उनकी खुशियों को सात दिन में ही छीन लिया।
विनय नरवाल के घर सांत्वना देने वालों का ताँता लगा
वहीं विनय नरवाल के घर सांत्वना देने वालों का ताँता लगा हुआ है, परिवार रिश्तेदार और जानकारों के अलावा सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संगठनों के लोग इस दुःख की घड़ी में परिवार के दुःख बांटने पहुँच रहे है। अब तक केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री नायब सैनी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रणदीप सुरेवाला, राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा सहित स्थानीय विधायक विनय के परिवार के बीच पहुंचे। शुक्रवार को विनय नरवाल की अस्थि को गंगा में विसर्जित किया गया। इस दौरान पिता फफक-फफक कर रोने लगे। बेटे की मौत से पूरे परिवार में मातम है।
आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर करीब 27 लोगों की नृशंस हत्या कर दी
उल्लेखनीय है कि पहलगाम में मंगलवार 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर करीब 27 लोगों की नृशंस हत्या कर दी और 20 से ज्यादा पर्यटक घायल हुए थे। सेना की वर्दी में आए दहशतगर्दों ने पहलगाम की बैसरन घाटी में पर्यटकों से पहले उनका धर्म पूछा, परिचय पत्र देखे और फिर हिंदू हो कहकर गोली मार दी। सभी मृतकों ज़्यादातर पर्यटक थे, जिनमें दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिक शामिल थे।
पाकिस्तान को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमने सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली है। मैंने पुलिस को सभी पाकिस्तानी नागरिकों को हरियाणा से बाहर निकालने को कहा है क्योंकि हमारे निर्दोष लोगों की हत्या करने वालों के लिए यहां कोई जगह नहीं है। पाकिस्तान को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। सीएम ने इस कायरतापूर्ण कृत की सख्त शब्दों में निंदा की है। साथ ही दोहराया कि पाकिस्तानी नागरिकों को हर हाल में रविवार शाम तक प्रदेश से बाहर जाना होगा। चिकित्सा वीजा धारकों को 29 अप्रैल तक यहां से बाहर जाना होगा। यह समय सीमा लंबी अवधि के वीजा, राजनयिक वीजा अथवा आधिकारिक वीजा रखने वाले पाकिस्तानी नागरिकों पर लागू नहीं होगी। वहीं मुख्यमंत्री ने विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ रहे 1157 कश्मीरी विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है।
related
.webp)
.webp)
अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने वाले असिस्टेंट इंजीनियर 'सस्पेंड' के बाद कुछ ही घंटे में 'बहाल'...क्या है माजरा ?

कानून- व्यवस्था पर हाई लेवल मीटिंग : फिरौती मामलों और महिला सुरक्षा पर मुख्यमंत्री के कड़े निर्देश, पुलिस अधिकारी मुस्तैदी से करें काम

गुरुग्राम में पानी निकासी मुद्दे पर विज का 'विपक्ष' पर पटलवार, बोले - 'जब गुरुग्राम बसा था उस समय विपक्ष की ही सरकारें थी'
Latest stories

यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज के लिए नामित हुआ ‘मराठा मिलिट्री लैंडस्केप’...अंतिम घोषणा का इंतजार, लैंडस्केप के बारे में विस्तार से जानें

पड़ोसी मुल्क में भी गूंजती है ‘ॐ नम: शिवाय’ की धुन, यहां भी हैं भगवान शिव के अनेक ऐतिहासिक मंदिर
.webp)
30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी HTET की परीक्षा, प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा