
सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में विकास कार्यों को करवाते हुए सभी के सहयोग से वर्ष 2030 तक देश में सबसे पहले कुरुक्षेत्र लोकसभा संसदीय क्षेत्र को विकसित मनाया जाएगा। इसी तरह हरियाणा प्रदेश को वर्ष 2035 तक विकसित राज्य में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को तकनीकी कोर्स करवाने के लिए नवीन अवसर नवीन प्रयास कौशल विकास केंद्र की जिंदल सिटी कुरुक्षेत्र से शुरुआत की गई है। ये केंद्र 3 महीने में शुरू हो जाएगा।
कुरुक्षेत्र को एक आधुनिक स्किलिंग हब बनाने के हमारे संकल्प को मजबूती देगा
सांसद नवीन जिंदल ने कहा कुरुक्षेत्र लोकसभा के लिए मेरे पहले साल के कार्यकाल पर केंद्रित बुकलेट का माननीय मुख्यमंत्री Nayab Saini जी ने विमोचन किया। इसके साथ ही महात्मा ज्योतिबा फुले ITI, बहलोलपुर को नवीन जिन्दल फाउंडेशन के Naveen AVSAR प्रोग्राम के तहत संचालित करने के लिए MoU पर हस्ताक्षर भी हुए। यह कदम कुरुक्षेत्र को एक आधुनिक स्किलिंग हब बनाने के हमारे संकल्प को मजबूती देगा। इस अवसर को और भी खास बनाया मेरी माताजी, आदरणीय Savitri Jindal की उपस्थिति ने, जिनसे मुझे हमेशा प्रेरणा मिलती है।
आईटीआई को पीपीपी मोड आधुनिक बनाने को एमओयू साइन
इसी तरह आज चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ महात्मा ज्योतिबा फुले बहलोलपुर आईटीआई को पीपीपी मोड आधुनिक बनाने को एमओयू साइन किया। इसकी सफलता के बाद अन्य 17 आईटीआई को भी आधुनिक बनाने का काम किया जाएगा। सांसद नवीन जिंदल मंगलवार को कुरुक्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने पदाधिकारियों के साथ मिलकर एक साल में हुए विकास कार्यों पर चर्चा की। साथ ही खिलाड़ियों के कीट वितरण, युवतियों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता, गांवों में आंखें व स्वास्थ्य जांच शिविर, किसानों के लिए कृषि मेले जैसे कार्यों को एक वीडियो फिल्म के माध्यम से दिखाया गया।
सबसे महत्वपूर्ण विषय युवाओं के रोजगार का
सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि युवाओं को नशे की बजाए खेलों का नशा करना चाहिए। खेलों के नशे को पूरा करने में युवाओं का सहयोग किया जाएगा। इसके लिए गांव स्तर पर जिम का सामान, खिलाड़ियों के लिए खेलों का सामान दिया जा रहा है। जो खेल ओलम्पिक में खेले जाते हैं, उनको बढ़ावा देने का काम किया जाएगा। सबसे महत्वपूर्ण विषय युवाओं के रोजगार का है। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब युवाओं के पास अपना कौशल होगा तो उन्हें नौकरी के पीछे नहीं बल्कि नौकरी खुद चलकर उनके पीछे आएगी।
क्षेत्र में कई रेलगाड़ियों का कुरुक्षेत्र में ठहराव सुनिश्चित करवाया गया
इसके अलावा जो युवा विदेश में जाना चाहते हैं, वहां पर उन्हें मजदूरी करने की बजाए अपने कौशल के अनुसार काम मिल सकेगा। सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि इस समय लोकसभा क्षेत्र में कई विकास कार्यों पर काम चल रहा है। कैथल में भगवान परशुराम मेडिकल कॉलेज का निर्माण प्रगति पर है। ऐसे ही कुरुक्षेत्र में एलिवेटेड रेलवे लाइन का काम पूरा हो चुका है, इस प्रोजेक्ट का हिस्सा थानेसर में प्लेटफार्म का कार्य बचता है। दीपावली से पहले इस एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का उद्घाटन हो जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कई रेलगाड़ियों का कुरुक्षेत्र में ठहराव सुनिश्चित करवाया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जो वायदे किये गए थे, उनको पूरा करने के लिए दिन-रात कार्य करते हुए देश को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है।
नागरिकों के लिए अलग से वॉक ट्रैक का निर्माण किया जाएगा
सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि द्रोणाचार्य खेल स्टेडियम कुरुक्षेत्र में खिलाड़ियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसके लिए वॉकिंग करने वाले नागरिकों के लिए अलग से वॉक ट्रैक का निर्माण किया जाएगा। ऐसा होने से नागरिकों और खिलाड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हमारे गांवों में खेल स्टेडियम बने हुए हैं, लेकिन इनमें रखरखाव पर ध्यान नहीं है। कहीं पर कोच, कहीं सामान तो कहीं अन्य सुविधा की कमी हैं। इनको पूरा करवाकर युवाओं को सुविधाएं मुहैया करवाना सुनिश्चित किया जाएगा।
गांव-गांव में जाकर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि सांसद नवीन जिंदल प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवा रहे हैं। संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए गांव-गांव में जाकर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेल सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं का कौशल ज्ञान बढ़ाने के लिए कार्य किया जा रहा है। युवाओं, बुजुर्गों सहित हर वर्ग के लिए कार्य किया जा रहा है।
युवाओं को कुशल बनाने के लिए भी प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित कर रहे
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष रवि बतान ने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र का एक साल में चहुंमुखी विकास हुआ है। इस लोकसभा क्षेत्र में सांसद नवीन जिंदल दिन रात लोगों की सेवा करने में लगे हुए है। इस क्षेत्र में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलों के क्षेत्र में नई योजनाओं को अमलीजामा पहना रहे है वहीं युवाओं को कुशल बनाने के लिए भी प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित कर रहे है।
गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे
इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी कैलाश सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष तिजेन्द्र सिंह गोल्डी, पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा, जिला परिषद की चेयरपर्सन कंवलजीत कौर, पूर्व विधायक लीला राम, भाजपा नेता सुभाष कलसाना, पूर्व विधायक तेजवीर सिंह, एचएसजीपीसी सदस्य बीबी करतार कौर, रवि बत्तान, कुलदीप कश्यप, रविंद्र सांगवान, बाबूराम टाया, जितेंद्र खैरा, भूप सिंह सैनी, बलदेवराज सेठी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश