
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी का हैड ऑफिस अब ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही पहली के परिसर में पड़ी खाली भूमि पर बनाएगा जाएगा। हैड ऑफिस के भवन बनाने का कार्य कार सेवा वाले संत महापुरुषों से करवाई जाएगी। यह जानकारी हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान जत्थेदार जगदीश सिंह झींडा ने पत्रकारों को दी। कुरुक्षेत्र हैड ऑफिस में रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने शनिवार सायं तक चली कार्यकारिणी समिति की बैठक में रखे गए प्रस्तावों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी समिति की बैठक में 63 प्रस्ताव पेश किए गए थे। इन सभी प्रस्तावों पर गहनता से मंथन करने के बाद कुछ प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई, जबकि कुछ प्रस्तावों पर विचार विमर्श करने एवं कार्रवाई करने के लिए सब कमेटियां भी गठित की गई है।
कमेटी के अधीन लेने के लिए भी एक सब कमेटी बनाई गई
इस मौके पर उनके साथ कार्यालय पीए एवं एडिशनल सेक्रेटरी सतपाल सिंह डाचर व अमीर सिंह कुरुक्षेत्र भी मौजूद रहे। जत्थेदार झींडा ने बताया कि धर्मनगरी में सुशोभित ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही पहली के निकट हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी फलदार पौधों का बाग लगाएगी। इसके साथ ही श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के पावन चरण छौह प्राप्त अस्थल गुरुद्वारा साहिब पातशाही नौवीं के निकट स्थित पुरातन कुएं (बाउली साहिब) को हरियाणा कमेटी के अधीन लेने के लिए भी एक सब कमेटी बनाई गई है। इस सब कमेटी में हरियाणा कमेटी के वरिष्ठ उपप्रधान गुरमीत सिंह, कार्यकारिणी समिति मैंबर कुलदीप सिंह मुल्तानी एवं मैंबर इंद्रजीत सिंह को शामिल किया गया है।
मलकियत जमीन को कमर्शियल बनाने के लिए भी उपरोक्त सब कमेटी काम करेगी
जत्थेदार जगदीश सिंह झींडा ने बताया कि बैठक में झांसा रोड पर स्थापित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के निकट स्थित पुरातन कुएं (बाउली साहिब) को अधीन लेने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह पुरातन कुआं गुरुद्वारा साहिब के पिछली तरफ स्थित हैं और इसे अपने अधीन लेने के लिए श्री स्थाण्वीश्वर महादेव मंदिर की कमेटी से बातचीत की जाएगी, जिसका उत्तरदायित्व उपरोक्त सब कमेटी को दिया गया है। गुरुद्वारा साहिब पातशाही नौवीं कुरुक्षेत्र की मलकियत जमीन को कमर्शियल बनाने के लिए भी उपरोक्त सब कमेटी काम करेगी।
तीन एकड़ भूमि पर अलग-अलग फलदार पौधों का बाग लगाने के प्रस्ताव को हरी झंडी
यही नहीं, गुरुद्वारा साहिब पातशाही पहली के निकट खाली करीब तीन एकड़ भूमि पर अलग-अलग फलदार पौधों का बाग लगाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई है। गुरुद्वारा साहिब पातशाही दसवीं नाडा साहिब पंचकूला में काऊंटर कराड़ प्रसाद वाले स्थान पर चिमनी लगाने के प्रस्ताव को पास किया गया है, जबकि संस्था के अधीन आने वाले प्रत्येक गुरुद्वारा साहिब में ऐसी चिमनियां लगाई जाएगी। गुरुद्वारा नाडा साहिब के परिसर में पत्थर रगडाई का कार्य कार सेवा वाले संत महापुरुषों से करवाई जाएगी। जत्थेदार झींडा ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के अधीन आने वाले सभी गुरुद्वारा साहिबान में चल रही कार सेवाओं का समय निश्चित करने एवं भवन बनाने के लिए कार सेवा वाले संत महापुरुषों को मैटेरियल न देने के मामले पर अगली कार्यकारिणी समिति की बैठक में विचार किया जाएगा।
related

.webp)
30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी HTET की परीक्षा, प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

कलयुगी बेटे ने माँ और भाई पर बरसाई ईंट, माँ की मौत, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा
.webp)
कन्हैया हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित परिवार, डीएसपी बोले- दोषी को बख्शा नहीं जाएगा
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश