मुख्यमंत्री नायब सैनी लाडवा विधानसभा क्षेत्र के गांव किशनपुरा पहुंचे। जहां पर ग्रामीणों के बीच बैठकर उनकी समस्याएं सुनी इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गांव के विकास के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा की और नीम का पौधा भी अपने हाथों से लगाए। खास बात यह रही कि गांव किशनपुरा में चारपाई पर ग्रामीणों ने बैठकर अपनी समस्याएं बताइए और मुख्यमंत्री नायब सैनी ने उन समस्याओं का समाधान भी किया।
मैं आप लोगों के बीच में आया हुआ हूं
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गांव किशनपुरा में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपनी समस्याओं के लिए इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं है मैं खुद उनके गांव में आया हूं। मैं आप लोगों के बीच में आया हुआ हूं अगर आपकी कोई बड़ी समस्या है तो कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री कार्यालय में बैठकर समस्या का समाधान होगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि आज का दिन काला अध्याय का दिन है आज से 50 वर्ष पूर्व से 50 वर्ष पूर्व किस तरह से कांग्रेस ने इमरजेंसी लगाई थी गांव के बुजुर्ग उन बातों को सुनकर सिहर जाते हैं।
किशनपुरा गांव में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 21 लाख रुपए देने की घोषणा की
गांव किशनपुरा में गांव के ग्रामीणों ने 15 समस्याएं मुख्यमंत्री के सामने रखी जिन सभी समस्याओं का मुख्यमंत्री नायब सैनी ने समाधान करने का आश्वासन दिया। सीएम नायब सैनी किशनपुरा गांव के ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद गिरधरपुरा गांव के लिए रवाना हुए। आज सीएम नायब सैनी लाडवा विधानसभा के 5 गांवों किशनपुरा, गिरधारपुर, बन, बहलोलपुर व जालखेड़ी का दौरा कर सुनेंगे जनसमस्याएं सुनने आये है। किशनपुरा गांव में समस्याएं सुनने के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी दूसरे गांव घिरधारपुर के लिए हुए रवाना हुए किशनपुरा गांव में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 21 लाख रुपए देने की घोषणा की।
related
'डोंट डिजायर बट डिजर्व इट’ : विज बोले - मैं 2014 में 'सीनियर मोस्ट' था और अब भी 'सीनियर मोस्ट' हूं... लेकिन मैंने कभी कुछ नहीं चाहा
पांच साल पुराने मर्डर केस में विज का सख़्त रुख : जांच CBI को सौंपने की सिफारिश, पुलिस कर्मचारी के खिलाफ FIR के आदेश