
कुरुक्षेत्र लघु सचिवालय में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक हरियाणा के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्यमंत्री राजेश नागर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कुल 15 शिकायतें रखी गई, जिनमें से 11 शिकायतों का मौके पर निपटारा किया गया। वहीं शिकायत के दौरान जमीन तक्सीम मामले में इंसाफ को लेकर डेढ़ दो साल से चक्कर काट रही महिला शारदा सुबक-सुबक कर रो उठी, तो एक जरूरतमंद महिला के लिए रहमत का फरिश्ता बने मंत्री राजेश नगर ने बिजली का बिल मौके पर ही अपनी जेब से भर दिया।
निर्देश दिए कि महिला के घर बिजली मीटर लगाकर सप्लाई शुरू की जाए
वहीं इस बैठक में एक बुजुर्ग महिला ने बिजली बिल का जुर्माना ना भर पाने की पीड़ा मंत्री के सामने रखी. वह फफक कर रोने लगी. हरियाणा के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्यमंत्री राजेश नागर ने मौके पर ही अपनी जेब से 7500 रुपए निकालकर महिला को सौंपे और बिजली विभाग को तुरंत निर्देश दिए कि महिला के घर बिजली मीटर लगाकर सप्लाई शुरू की जाए।
जनता के साथ अन्याय किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा
वहीं एक शिकायत में न्यू मिर्जापुर कॉलोनी निवासी छात्र अनिल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 में फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता के इनाम नियमों के खिलाफ बांटे गए, जिस पर अमल करते हुए मंत्री ने केडीबी के सीईओ को एक सप्ताह में शेष इनाम राशि जारी करने का आदेश दिया। वहीं ईशाकपुर और चंद्रभानपुरा में सिक्योरिटी गार्ड के वेतन में कटौती की जांच के लिए जिमखाना क्लब के जीएम को सख्त निर्देश दिए कि अब तक की कटौती की भरपाई की जाए और भविष्य में पूरी राशि दी जाए। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि जनता के साथ अन्याय किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।
आठ माह से लोड बढ़ा नहीं बिल नए लोड से आ रहे हैं जो सरासर गलत
बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए मंत्री राजेश नागर ने बताया कि आज जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में कुल 15 शिकायतें रखी हुई थी, जिसमें से सात पुरानी व आठ नई शिकायते थी। पुरानी सात में से पांच व नई आठ में से 6 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया है। विधायक अशोक अरोड़ा ने कहा कि बिजली विभाग ने लोड बढ़ाने के लिए सिक्योरिटी भी जमा करवा ली, लेकिन आठ माह से लोड बढ़ा नहीं बिल नए लोड से आ रहे हैं जो सरासर गलत है।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश