loader
The Haryana Story | 'ज्ञान गंगा केंद्र' खोलने के लिए 150 से ज्यादा स्थानों का चयन, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए युवाओं को दी जाएगी फ्री कोचिंग : कार्तिकेय शर्मा

'ज्ञान गंगा केंद्र' खोलने के लिए 150 से ज्यादा स्थानों का चयन, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए युवाओं को दी जाएगी फ्री कोचिंग : कार्तिकेय शर्मा

सांसद कार्तिकेय शर्मा ने 27 अप्रैल 2025 को पंचकूला में आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव में किया था प्रदेश में ज्ञान गंगा केंद्र खोले जाने का ऐलान

सांसद कार्तिकेय शर्मा

सांसद कार्तिकेय शर्मा रविवार को हिसार के बरवाला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे, जहां सांसद कार्तिकेय शर्मा द्वारा बरवाला के विराट नगर में स्थित पंडित हजारीलाल सदन में नवनिर्मित माता जमुना देवी सभागार का लोकार्पण किया गया। इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा सांसद कार्तिकेय शर्मा का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 27 अप्रैल 2025 को पंचकूला में आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव में उनके द्वारा प्रदेश में धर्मशाला एवं अन्य सामाजिक केंद्रों में ज्ञान गंगा केंद्र खोले जाने के ऐलान के बाद अब तक प्रदेश में 150 से ज्यादा धर्मशाला एवं सामाजिक केंद्रों का चयन किया जा चुका है जहां पर ज्ञान गंगा केंद्र की शुरूआत की जाएगी हालांकि अभी प्रदेश में ऐसे और ज्ञान गंगा केंद्र खोलने के लिए तमाम इच्छुक ग्राम पंचायत से भी बात की जा रही है, जिसके लिए सांसद कार्तिकेय शर्मा ने हिसार के बरवाला में भी विभिन्न सामाजिक संगठनों से कहा कि वह भी ज्ञान गंगा केंद्र की इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए साथ आएं।

निशुल्क शिक्षा एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा

सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकसित भारत 2047 को लेकर मुहिम चलाई जा रही है जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा देश भर में तेजी के साथ विकास कार्य करवाए जा रहे हैं सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री की यह विकसित भारत 2047 मुहिम देश के 140 करोड़ भारत वासियों का सपना है और इसमें हम सभी को प्रधानमंत्री की इस मुहिम के साथ आगे बढ़ना है इसलिए 27 अप्रैल को पंचकूला में आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह में हमने यह शुरूआत की थी कि प्रदेश के सभी जिलों में धर्मशालाओं एवं सामाजिक केंद्रों में ज्ञान गंगा केंद्र की शुरूआत की जाएगी, ज्ञान गंगा केंद्र एक ऐसा केंद्र होगा जहां हमारे युवा पीढ़ी जो असमर्थ है उन्हें निशुल्क शिक्षा एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा इसके लिए जो भी धर्मशालाएं या ग्राम पंचायत जुड़ना चाहती हैं उन्हें अपने क्षेत्र में इन धर्मशालाओं या सामाजिक स्थलों में हमें केवल कमरा उपलब्ध कराना होगा जहां हम प्रशिक्षण की तमाम व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाएंगे जिसमें चाहे कंप्यूटर हो, टीवी हो या फिर बच्चों के शिक्षा एवं प्रशिक्षण से जुड़ी जो भी व्यवस्था हो। 

देश के अच्छे से अच्छे टीचर, रिटायर्ड जज, रिटायर्ड अधिकारी, डॉक्टर का लिया जाएगा सहयोग

सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि ज्ञान गंगा केंद्र में देश के अच्छे से अच्छे टीचर, रिटायर्ड जज, रिटायर्ड अधिकारी, डॉक्टर के सहयोग से युवाओं को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी ताकि जो बच्चे चाहे वह यूपीएससी, नीट, इंजीनियरिंग, एचसीएस या शिक्षा के क्षेत्र में वह जो भी तैयारी करना चाहता है उसके लिए युवाओं को शिक्षा यहां निशुल्क दी जाएगी, सांसद कार्तिकेय शर्मा का कहा कि आज भारत दुनिया का सबसे युवा देश है जहां 65 फीसदी आबादी युवा है और युवा पीढ़ी को कैसे मुख्य धारा पर आगे बढ़ाया जाए उन्हें अच्छी शिक्षा अच्छी प्रशिक्षण दिया जाए इसको लेकर मैं ने यह संकल्प लिया है और ऐसे में अब तक प्रदेश में 150 से ज्यादा सामाजिक स्थल हमारे साथ आकर जुड़े हैं और इसमें हमें ना केवल शहरी क्षेत्र बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों को भी साथ जोड़ना है, ताकि हर क्षेत्र के बच्चे विकसित भारत 2047 के संकल्प में आगे बढ़ सके और उन्हें अच्छी शिक्षा निशुल्क मिल सके।

ताकि युवा ना केवल नौकरी करने वाले बल्कि दूसरों को भी नौकरी देने वाले बन सके

इसीलिए चाहे जितने भी प्रशिक्षण केंद्र खोलने की हमें जरूरत पड़ी हम उसके लिए तैयार है। वहीं सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा ने एपीबीजी का मुद्दा हो या भूमि के मालिकाना हक की बात हो सदैव उन्होंने समाज हित की बात उठाई है और उन्हें पूरा करवाया है और मैं भी पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ रहा हूं और हमारा उद्देश्य भी है कि भगवान भगवान परशुराम की शिक्षा उनका महत्व युवाओं तक पहुंचाएं ताकि युवा भी भगवान परशुराम की शिक्षा का अनुसरण कर आगे बढ़ सके और ना केवल नौकरी करने वाले बल्कि दूसरों को भी नौकरी देने वाले बन सके और ऐसे में ज्ञान गंगा केंद्र भी इस मुहिम में अहम कड़ी होगा।

Join The Conversation Opens in a new tab
×