loader
The Haryana Story | शमशेर सिंह गोगी के बयान से भाजपा में मची खलबली, जानें गोगी ने ऐसा क्या कहा ?

शमशेर सिंह गोगी के बयान से भाजपा में मची खलबली, जानें गोगी ने ऐसा क्या कहा ?

कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है, आपस में अपने-अपने समर्थकों की सिफारिश करना, अपने साथियों को आगे बढ़ना यह कोई गुटबाजी नहीं यह हेल्दी संघर्ष है और इसके बिना गाड़ी नहीं चलती

शमशेर सिंह गोगी

कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा के कांग्रेस में गुटबाजी और कांग्रेस में अलग-अलग गुट वाले ब्यान पर कांग्रेस के सीनियर नेता एवं पूर्व विधायक शमशेर सिह गोगी ने गंगवा और भाजपा पर जमकर निशाना साधा, गोगी ने कहा कांग्रेस के संगठन बनने से बीजेपी वालों को तकलीफ हो रही है। गोगी ने कहा मेरा दावा है बीजेपी वाले इस लिए चुटकी नहीं ले रहे, उन्हें सिर्फ तकलीफ़ हो रही है कांग्रेस का संगठन बन गया तो हम कहा जायेगे। संगठन बनने के बाद अगर कांग्रेस के लोगो ने कांग्रेसी बनकर काम किया ईमानदारी से जो राहुल गांधी चाहते हैं। तो 6 महीने में बीजेपी घुटनों के बल चलेगी। कांग्रेस का संगठन न होने की वजह से ही बीजेपी है।

यह कोई गुटबाजी नहीं यह हेल्दी संघर्ष है

इस बार 15 अगस्त का जश्न कांग्रेस संगठन के साथ मनाएगी शमशेर सिंह गोगी ने कहा कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है जो कांग्रेस में है वो कांग्रेसी है। आपस में अपने-अपने समर्थकों की सिफारिश करना व अपने साथियों को आगे बढ़ना यह कोई गुटबाजी नहीं यह हेल्दी संघर्ष है और इसके बिना गाड़ी चलती नहीं। बीजेपी वालों के यहां क्या हो रहा है। राव इंद्रजीत सिंह ने 12 विधायकों को बुलाकर उनकी चाय पानी रखा, खाना खिलाया है वो कौन सी गुटबाजी में है ?मंच से एक दूसरे की बेज्जती कर रहे हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस का संगठन जुलाई तक बन जाएगा। बाकी मेरा मानना है इस बार 15 अगस्त का जश्न कांग्रेस संगठन के साथ मनाएगी। 

जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा

बढ़ती हुई बिजली दरों को लेकर गोगी ने कहा हरियाणा की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा है। 2-3 महीने पहले बजट पास हुआ है। अगर आपने बढ़ाना था तो उसमें प्रदर्शित होनी चाहिए बजट में क्यों नही बढ़ाया, और अब बेक डोर से क्यो बढ़ा रहे हो। और इतना बढ़ा दिया गंगवा जी तो कह रहे हैं रूटीन है ये रूटीन थोड़ी है अगर अपने सात साल नहीं बढ़ाया तो एक साथ बढ़ा दिया।

Join The Conversation Opens in a new tab
×