
भाजपा के कद्दावर नेता एवं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत की डिनर डिप्लोमेसी ने हरियाणा की राजनीति में हलचल मचा दी है। चंडीगढ़ में उनकी बेटी एवं कैबिनेट मंत्री आरती राव के आवास पर आयोजित रात्रिभोज में अहीरवाल क्षेत्र के 12 विधायक-11 भाजपा तथा 1 कांग्रेस के विधायक शामिल हुए। रात्रिभोज के पश्चात राजनीतिक गलियारों में राजनीतिक चचार्एं जोर पकड़ रही हैं। डिनर के बाद मचे सियासी बवाल पर राव इंद्रजीत ने कहा कि मेरी बेटी आरती राव को पहली बार हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में घर अलॉट हुआ है, इसलिए मैंने अपने लोगों को डिनर पर बुलाया है। इसी तरह जब किसी का नया घर बनता है, तो वह अपने लोगों को बुलाता है।
मेरी बेटी के घर पर आमंत्रित करने में क्या बुराई?
अचानक आयोजित किए जा रहे इस रात्रिभोज के औचित्य के सवाल पर राव ने आगे कहा कि दिल्ली में ऐसे रात्रिभोज होते रहते हैं। भाजपा कमल सखी नामक कार्यक्रम करती है, जिसमें सांसदों, वरिष्ठ नेताओं, पार्टी कार्यकतार्ओं और आम लोगों की मौजूदगी में विवाहित जोड़ों को मंत्रियों के घरों पर आमंत्रित किया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि कमल सखी जैसे कार्यक्रम भाजपा के निर्देश पर आयोजित किए जाते हैं तो विधायकों को राजधानी में आवंटित मेरी बेटी के घर पर आमंत्रित करने में क्या बुराई है।
मैं जिस तरह से काम करता आ रहा हूं, वैसे ही करता रहूंगा
अहीरवाल बेल्ट से ही विधायकों को बुलाने पर बोले, जब मैं लोगों से मिलता हूं तभी क्यों सवाल उठाते हैं अहीरवाल बेल्ट से ही विधायकों को बुलाने के सवाल पर राव ने कहा कि मैं जिस तरह से काम करता आ रहा हूं, वैसे ही करता रहूंगा। राव ने आगे कहा कि जब मैं लोगों से मिलता हूं, तभी सवाल क्यों उठते हैं? बाकी सभी लोग अपॉइंटमेंट के जरिए मिलते हैं, मेरा तो खुला दरबार है। पहले हम दिल्ली और रामपुरा हाउस में भी डिनर करते थे। राव इंद्रजीत द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण पर राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उनकी बेटी आरती राव को राज्य मंत्रिमंडल में जगह मिलने के बाद भी वह सीएम नायब सैनी की गुड बुक्स में है। इस डिनर के बाद मचे सियासी बवाल से आलाकमान को गलत संदेश न जाए, इसके लिए राव ने स्वयं सामने आ डिनर के आयोजन पर स्पष्टीकरण दिया है।
विज बोले डिनर के राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाने चाहिए,रात्रिभोज एक सामान्य सामाजिक प्रक्रिया
अनिल विज बोले डिनर के राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाने चाहिए। राव इंद्रजीत द्वारा चंडीगढ़ में दक्षिण हरियाणा के 12 विधायकों के लिए आयोजित रात्रिभोज के मामले पर परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि यदि आपसी सहमति से कुछ लोग साथ में भोजन करते हैं तो इसका राजनीतिक मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए। यदि मुझे रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया जाता तो मैं भी इसमें शामिल होता। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि द्वारा अपने क्षेत्र के लोगों या सहयोगियों के साथ रात्रिभोज करना एक सामान्य सामाजिक प्रक्रिया है। इसका कोई राजनीतिक मतलब निकालना जरूरी नहीं है।
विधायकों ने इस डिनर पार्टी को सामान्य राजनीतिक शिष्टाचार बताया
गौरतलब है कि डिनर में शामिल होने वाले विधायकों में राव इंद्रजीत की बेटी आरती, चरखी दादरी विधायक सुनील सांगवान, बाढड़ा विधायक उम्मेद पातुवास, महेंद्रगढ़ विधायक कंवर सिंह, नारनौल विधायक ओमप्रकाश यादव, पटौदी विधायक बिमला चौधरी, रेवाड़ी भाजपा विधायक लक्ष्मण यादव, कोसली विधायक अनिल यादव, बावल विधायक डॉ. कृष्ण कुमार रंगा, सोहना विधायक तेजपाल तंवर व गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा शामिल थे। चूंकि भाजपा डिनर डिप्लोमेसी का हिस्सा बनने पर स्पष्टीकरण मांग रही है, इसलिए अधिकांश विधायकों ने इस डिनर पार्टी को सामान्य राजनीतिक शिष्टाचार बताया है।
भाजपा मंत्री बोले सभी विधायक और पार्टी एकजुट
राव इंद्रजीत की डिनर डिप्लोमेसी पर फरीदाबाद के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि बीजेपी विधायक पार्टी के लिए एकजुट रहेंगे। वहीं इस बारे में कैबिनेट मंत्री का पद संभाल रहे और राव इंद्रजीत के कट्टर विरोधी माने जाने वाले राव नरबीर ने कहा कि डिनर में कोई राजनीति नहीं होती और राजनीति में डिनर होते रहते है। उन्होंने कहा कि डिनर का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। मामले में यह बताना उल्लेखनीय है कि डिनर में शामिल होने वाले और बाद में चंडीगढ़ में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी से मिलने वाले 11 भाजपा विधायकों में सोहना से तेजपाल तंवर, बावल से डॉ. कृष्ण, नारनौल से ओमप्रकाश यादव, चरखी दादरी से सुनील सांगवान, बाढड़ा से उमेद पातुवास और गुरुग्राम से विधायक मुकेश शर्मा शामिल है।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश