.webp)
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पंचकूला के कृषि अभियन्ता जसविन्द्र चौहान ने जिले के 5 खाद विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया और कुछ दिशा निर्देश दिए। कृषि अभियंता ने निरीक्षण के दौरान दुकानों पर उपलब्ध खाद को पीओएस मशीन में उपलब्ध खाद का निरीक्षण किया। कृषि अभियंता ने निर्देश दिए कि वो पीओएस मशीन द्वारा खाद का रिकॉर्ड रखें।
जिले में खरीफ सीजन में यूरिया खाद 45000 तथा 12500 मीट्रिक टन डीएपी खाद की आवश्यकता
विदित रहे कि जिले में खरीफ सीजन में यूरिया खाद 45000 मीट्रिक टन तथा 12500 मीट्रिक टन डीएपी खाद की आवश्यकता पड़ती है। जिसमें 32165.14 मीट्रिक टन यूरिया तथा 4000 मीट्रिक टन डीएपी खाद, 1702.7 मीट्रिक टन एनपी के तथा 2994 मीट्रिक टन एस एस पी खाद आ चुका है। जबकि 6717 मीट्रिक टन यूरिया तथा 610 मीट्रिक टन डीएपी अभी भी जिला में उपलब्ध है।
बगैर पीओएस मशीन के खाद की बिक्री न करें, कालाबाजारी या टैगिंग न करें
प कृषि निदेशक, पानीपत डाॅ आत्मा राम गोदारा ने सभी खाद विक्रेताओं को निर्देश दिये कि कोई भी खाद विक्रेता बगैर पीओएस मशीन के खाद की बिक्री न करें तथा साथ ही साथ कालाबाजारी या टैगिंग न करें। यदि कोई ऐसा करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ आफ सी को 1985 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। निरीक्षण के दौरान गुण नियंत्रण निरीक्षक डॉ अंकित दहिया एवं सहायक कृषि अभियन्ता सुधीर कुमार भी मौजूद थे।
related
.webp)

जीएसटी रिफॉर्म पर सीएम सैनी ने आम दुकानदारों और व्यापारियों से की बातचीत, जानें क्या बोले सीएम

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)