जेजेपी पार्टी हरियाणा में अपना जन विस्तार करने में लगी है और इसी कड़ी में कल देर शाम जेजेपी के नेता दिग्विजय सिंह चौटाला नारनौल पहुंचे और दर्जनों गांवों में जनसभा को संबोधित किया। साथ ही उन्होंने अहीरवाल के कद्दावर नेता राव इंद्रजीत सिंह पर डिसीजन मेकिंग न होने की बात कही। साथ ही कहा कि अभी हाल ही में अगर उम्र के इस पड़ाव पर कोई डिसीजन ले तो जेजेपी के साथ मिलकर हरियाणा के मुख्यमंत्री बन सकते हैं।
राव इंद्रजीत सिंह भले ही बड़े नेता हैं, लेकिन उनमें कुछ कमियां भी है
जेजेपी पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा है कि राव इंद्रजीत सिंह भले ही बड़े नेता हैं, लेकिन उनमें कुछ कमियां भी है, प्रमुख कमी उनमें डिसीजन लेने की है वे सही समय पर डिसीजन नहीं ले पा रहे और उन्होंने अपनी ताकत को भाजपा के चरणों में गिरवी रखा हुआ है। वहीं दिग्विजय सिंह चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस में नहीं है, बल्कि वो बीजेपी के ही सदस्य हैं। पिछले चुनाव में भूपेंद्र सिंह हुड्डा सीबीआई के डर से बीजेपी के लिए एग्रीमेंट के तौर पर काम कर रहे थे।
दिग्विजय सिंह चौटाला राव इंद्रजीत सिंह को साथ लेकर सरकार बनाने की बात कह रहे
उल्लेखनीय है कि दक्षिण हरियाणा में कद्दावर नेता राव इंद्रजीत सिंह का बीजेपी की सरकार बनाने में अहिरवाल क्षेत्र का बड़ा योगदान रहा है। इसीलिए दिग्विजय सिंह चौटाला राव इंद्रजीत सिंह को साथ लेकर सरकार बनाने की बात कह रहे हैं। बहरहाल राव इंद्रजीत सिंह के द्वारा कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद बनाए गए इंसाफ मंच के दौरान किए गए राव इंद्रजीत सिंह के शक्ति प्रदर्शन से उस वक्त इन्हीं लोगों के साथ मिलकर सरकार बनाने के कयास लगाए जा रहे थे और अब राव इंद्रजीत सिंह की बेटी और हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री आरती राव के द्वारा चंडीगढ़ आवास पर एक कांग्रेसी विधायक के साथ अन्य नेताओं को दिए डिनर ने हरियाणा की राजनीति एक बार फिर हलचल तेज कर दी है।