loader
The Haryana Story | नवीन जयहिंद बोले-सीएम ने विकास बराला की नियुक्ति रद्द का सही निर्णय लिया, अब मंत्री ढांडा सुभाष बराला के बेटे को मुर्गी फार्म का मैनेजर लगा लें

नवीन जयहिंद बोले-सीएम ने विकास बराला की नियुक्ति रद्द का सही निर्णय लिया, अब मंत्री ढांडा सुभाष बराला के बेटे को मुर्गी फार्म का मैनेजर लगा लें

विपक्ष पर साधा निशाना, कहा -विपक्ष कुंभकर्ण होगा हम सुबह 4 बजे जाग जाते है, विपक्ष मुर्दा होगा हरियाणा के लोग मुर्दा नहीं है

नवीन जयहिंद

जयहिंद ने बताया कि सुभाष बराला के बेटे विकास बराला जिसे हरियाणा बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला के बेटे को असिस्टेंट एडवोकेट जनरल लगाया गया था। आईएएस की बेटी के साथ छेड़छाड़ का आरोप था, लेकिन फिर भी सरकार ने बंदर बाट करते हुए विकास बराला को असिस्टेंट एडवोकेट जनरल लगा दिया था। जिसकी सैलरी लगभग डेढ़ से दो लाख रुपए है, जो जनता की कमाई के टैक्स से दिया जाना था, लेकिन अब सरकार ने विकास बराला की नियुक्ति को रद्द कर दिया है। नवीन जयहिंद से सरकार के इस फैसले को सही निर्णय बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को विकास बराला की नियुक्ति बारे जानकारी ही नहीं थी जो कि बहुत ही खतरनाक मामला है।

शिक्षामंत्री द्वारा दिया गया बयान बेहद निंदनीय था

एक मुख्यमंत्री को किस तरह धोखे में रखा जा रहा है लगभग 1000 लोगों ने असिस्टेंट एडवोकेट जनरल की पोस्ट के लिए अप्लाई किया था, जिसमें से 100 व्यक्तियों को इस पद पर ज्वाइनिंग दी गई। जयहिंद ने गत दिनों शिक्षामंत्री के द्वारा दिए गए बयान पर भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी और शिक्षामंत्री के बयान पर तंज कसते हुए ख़ागड़ की संज्ञा दे डाली थी और शिक्षा मंत्री द्वारा दिए गए बयान पर अब जयहिंद ने कहा कि अब शिक्षामंत्री नेता जी के बेटे को सात समुद्र पार छोड़ कर आ सकते हो या फिर सातवें आसमान पर छोड़कर आ सकते हो या मुर्गी फार्म में मैनेजर की नौकरी दे सकते हो किसी को कोई एतराज नहीं है लेकिन शिक्षामंत्री द्वारा दिया गया बयान बेहद ही निंदनीय था, नेताओ के बेटों को सात समुद्र पार छोड़ नहीं सकते तो लड़कियां छेड़ने का भी अधिकार नहीं है।  

इस मुद्दे पर विपक्ष कुंभकर्ण की नींद सोता रहा

जयहिंद ने विपक्ष पर भी तंज कसते हुए कहा कि हैरानी की बात है कि इस मुद्दे पर विपक्ष कुंभकर्ण की नींद सोता रहा, लेकिन विपक्ष अगर चुनाव होता तो अवश्य जाग जाता, लेकिन अभी चुनाव नहीं है। इसलिए जनता के मुद्दों पर अभी विपक्ष सो रहा है। हो सकता है विपक्ष गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की तरह सरकार से डर रहा हो या फिर विपक्ष को ईडी या सीडी का डर होगा। जयहिंद ने विपक्ष को कुंभकर्ण बताते हुए कहा कि विपक्ष बेशक मुर्दा बना हुआ हो, लेकिन हरियाणा के लोग सोकर सुबह 4 बजे नींद से जाग जाते है, क्योंकि मंत्री के लड़के ने मुर्गी नहीं लड़की छेड़ी थी। इस मामले को हरियाणा के लोग बर्दाश्त नहीं कर सकते।

सीईटी टेस्ट के उत्तर भी पढ़ा दें, तो भी शिक्षामंत्री सीईटी का पेपर पास नहीं कर पाएंगे

शिक्षामंत्री पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर शिक्षामंत्री को गत दिनों हुआ सीईटी टेस्ट के उत्तर भी पढ़ा दें, तो भी शिक्षामंत्री सीईटी का पेपर पास नहीं कर पाएंगे। जयहिंद ने कहा कि शिक्षामंत्री अगर सरकारी खागड़ हैं, तो हम पंचायती खागड़ है। सरकारी खागड़ सस्ता होता है, लेकिन पंचायती खागड़ महंगा होता है। आप दूसरे नेताओं को डरा सकते हो, जिन्हें ईडी-सीडी का डर है, लेकिन पंचायती खागड़ को नहीं डरा सकते। इसलिए शिक्षा मंत्री को अपने दिए गए बयान पर माफी मांगनी चाहिए। 

लड़कियों को भी प्रेरणा देते हुए कहा कि अब कलयुग है, इसमें कोई कृष्ण का अवतार नहीं आएगा

जयहिंद ने मुर्दा विपक्ष की बजाए पूर्व आईएएस के द्वारा इस मामले की आवाज उठाने की तारीफ की, लेकिन वर्तमान में आईएएस अधिकारियों और आइपीएस अधिकारियों की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए। वहीं जयहिंद ने लड़कियों को भी प्रेरणा देते हुए कहा कि अब कलयुग है। इसमें कोई कृष्ण का अवतार नहीं आएगा। आपको अपनी आवाज खुद उठानी पड़ेगी। वहीं ऐसे मामलों को फास्ट कोर्ट में लाकर फैसले जल्द से जल्द होने चाहिए और जो भी दोषी हो उसे सजा मिलनी चाहिए। 

Join The Conversation Opens in a new tab
×