
अंबाला छावनी के एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है और उद्घाटन की तिथि निर्धारित होते ही एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने बताया कि अंबाला से अयोध्या, अंबाला से लखनऊ, अंबाला से जम्मू और अंबाला से श्रीनगर के लिए उड़ानें प्रारंभिक स्तर पर शुरू होंगी। विज आज यहां चंडीगढ़ में मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
यह जमीन केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने ही दिलवाई है...
विज ने कहा कि ‘‘अंबाला छावनी का एयरपोर्ट केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ जी की कृपा से बना है, क्योंकि इस एयरपोर्ट के निर्माण के लिए सेना की जमीन की आवश्यकता थी और यह जमीन केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने ही दिलवाई है। इसलिए मैंने केन्द्रीय रक्षा मंत्री से अनुरोध किया था कि अंबाला का एयरपोर्ट आपकी बदौलत से बना है अतः आप ही इस एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे’’।
केन्द्रीय रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा तिथि की सहमति हो जाती है तो एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया जाएगा
विज ने कहा कि अंबाला के एयरपोर्ट का उद्घाटन भी 15 अगस्त के आसपास करने का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। इस संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री और केंद्रीय रक्षा मंत्री को पत्राचार किया गया है ताकि दोनों की तरफ से एक ही तिथि तय हो पाए क्योंकि इस कार्यक्रम में दोनों का उपस्थित होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जैसे ही केन्द्रीय रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा तिथि की सहमति हो जाती है तो उस तिथि को एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया जाएगा और उड़ान आरंभ हो जाएगी।
यह काफी कामयाब एयरपोर्ट रहने वाला है...
उन्होंने कहा कि इस एयरपोर्ट में नागरिक उड्डयन के अधिकारी व कर्मचारी भी तैनात कर दिए गए है तथा अंबाला छावनी में एयरपोर्ट लगभग तैयार है। विज ने कहा कि अंबाला छावनी एक महत्वपूर्ण स्टेशन है और यहां पर रेलवे का जंक्शन है और चारों तरफ से सड़कें यहां पर आती है। अंबाला छावनी की कनेक्टिविटी हिमाचल प्रदेश, पंजाब व हरियाणा के अन्य जगहों से सीधी है। अंबाला की कनेक्टिविटी अंबाला के साइंस उद्योग, जगाधरी के मेटल उद्योग, पानीपत व गुरुग्राम से आने में सीधी है इसलिए यह काफी कामयाब एयरपोर्ट रहने वाला है।
यहां से तीन एयरलाइंस मंजूर कर दी गई
विज ने बताया कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का पत्र भी उन्हें मिल चुका है कि यहां से तीन एयरलाइंस मंजूर कर दी गई है। इसके अलावा, अन्य एयरलाइंस भी अंबाला छावनी से उड़ान भरने के लिए स्वीकृति मांग रही है। केंद्रीय उड्डयन मंत्री के पत्र के अनुसार अंबाला से अयोध्या, अंबाला से लखनऊ, अंबाला से जम्मू और अंबाला से श्रीनगर के लिए उड़ान शुरू की जाएगी।
व्यापारी व प्रतिनिधिमंडल की मांग आ रही है कि अंबाला छावनी से कार्गो एयरलाइन भी शुरू की जाए
अंबाला छावनी एयरपोर्ट से कार्गो सेवा शुरू करने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल को उनके द्वारा पत्र लिखा गया है कि यहां के व्यापारी व प्रतिनिधिमंडल की मांग आ रही है कि अंबाला छावनी से कार्गो एयरलाइन भी शुरू की जाए क्योंकि अंबाला छावनी की एयर पट्टी पर बड़े से बड़ा जहाज उतर सकता है। इसलिए यहां से कार्गो एयरलाइन को शुरू किया जाए।
कार्गो के यहां सफल होने की पूरी संभावना
इसके अलावा, उन्होंने बताया कि अंबाला में साइंस उद्योग, साहा का उद्योग, अंबाला की कपड़ा मार्केट, हिमाचल प्रदेश का सेब इत्यादि उत्पादों को भेजने के लिए यह नजदीकी एयरपोर्ट रहेगा। अतः कार्गो के यहां सफल होने की पूरी संभावना है और इसके लिए जमीन भी उपलब्ध है जोकि अधिकृत की जा सकती है। कार्गो की कार्यवाही अभी प्रारंभिक स्तर पर है और इसके लिए मनोहर लाल को उनके द्वारा पत्राचार किया गया है और वे इस बारे में जल्द ही केन्द्रीय मंत्री से मिलने वाले हैं।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश