loader
The Haryana Story | अर्जुन चौटाला का तंज : जो भी मुख्यमंत्री मैराथन में भागता है वो अपना कार्यकाल पूरा नहीं करता, मैराथन भागने की बजाए पुलिस को भगाएं !!

अर्जुन चौटाला का तंज : जो भी मुख्यमंत्री मैराथन में भागता है वो अपना कार्यकाल पूरा नहीं करता, मैराथन भागने की बजाए पुलिस को भगाएं !!

बीजेपी के विधायक कांग्रेस के विधायकों को उकसा देते है। कांग्रेस के विधायक वॉक आउट कर देते है। दोनों पार्टियों के विधायकों के आपसी बहस के बाद सेशन बंद हो जाता है।

इनेलो के रानियां विधायक अर्जुन चौटाला ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। अर्जुन चौटाला ने पिछली सरकार में रानियां हलके में कुछ काम नहीं हुआ। आज बकाया कामों को जिला परिषद के चेयरमैन कर्ण चौटाला के सहयोग से मैं करवा रहा हूँ। विधायक या जिला परिषद के चेयरमैन के कोटे के जरिए इनेलो क्षेत्र में विकास कार्य करवा रही है। हरियाणा विधानसभा सत्र पर विधायक अर्जुन चौटाला ने कहा विधानसभा में कोई मुद्दा नहीं उठाया गया। कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र का कांग्रेस ने मजाक बना दिया। एक और कांग्रेस के विधायक और दूसरी और बीजेपी के विधायक नारे लगा रहे है।

सीएम या फिर किसी मंत्री से सीधा सवाल पूछने का एक मात्र जरिया सिर्फ विधानसभा सत्र

बीजेपी के विधायक कांग्रेस के विधायकों को उकसा देते है। कांग्रेस के विधायक वॉक आउट कर देते है। दोनों पार्टियों के विधायकों के आपसी बहस के बाद सेशन बंद हो जाता है। सेशन में अगर विधायक सरकार से सवाल ही नहीं पूछ सके तो क्या फायदा है। सीएम या फिर किसी मंत्री से सीधा सवाल पूछने का एक मात्र जरिया सिर्फ विधानसभा सत्र ही है। विधानसभा सत्र में आमने सामने की बहस से जनता के मुद्दे हल होते है। हमने तो सवाल लगाए लेकिन कांग्रेस बीजेपी के हाथों खेल गई और कांग्रेस वाले उठ कर बाहर भाग गए।

मैराथन में भागने से नशे पर लगाम नहीं लगेगी

नशे की ओवरडोज से हो रही मौतों के सवाल पर अर्जुन चौटाला ने कहा जो भी मुख्यमंत्री मैराथन दौड़ में भागता है वो अपना कार्यकाल पूरा नहीं करता। मैराथन भागने की बजाए पुलिस को भगाये इनके मैराथन में भागने से नशे पर लगाम नहीं लगेगी। पुलिस अधीक्षक केवल चालान काटने का काम कर रहे। जिला पार्षदों द्वारा जिला परिषद चेयरमैन और सीईओ की मिलीभगत पर बोले कि जिला पार्षद अपनी अकड़ में अगर कुछ बताएंगे नहीं तो उन्हें क्या पता लगेगा कि क्या काम होने हैं ?

बीजेपी के मंत्री की अफसर नहीं सुनते

अगर मैं चेयरमैन से कुछ काम लेता हूँ तो उसका श्रेय तो लूंगा। बीजेपी के मंत्री की अफसर नहीं सुनते। हरियाणा के कई जिलों सहित सिरसा में सड़कों का निर्माण नहीं होने पर भाजपा सरकार को सुनाई खरी खोटी। इनेलो सरकार में ही हरियाणा में विकास कार्य हुए हुए है। जजपा नेता दिग्विजय चौटाला द्वारा इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला पर जनता के फ़ोन नहीं उठाने पर किया तंज। वो जो मर्जी बोले मेरे को कोई मतलब नहीं है। मैंने जनता के काम करने है। दिग्विजय चौटाला हरियाणा की राखी सांवत है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×