हरियाणा विधानसभा के गेट नंबर-1 पर सोमवार को कांग्रेस विधायकों ने चुनाव आयोग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान व पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में विधायकों ने मार्च निकाला और भारतीय चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगाए। हरियाणा में सरकार चुराई गयी है। वोटिंग के बाद 3 दिन तक मत प्रतिशत बदलता रहता है इसका क्या मतलब है? जब चुनाव आयोग खुद तीन दिन तक आंकड़े बदलता है तो लोगों का भरोसा चुनावी प्रक्रिया से उठना स्वाभाविक है।
चुनाव परिणामों में धांधली कर उनकी सरकार बनने से रोका गया
कांग्रेस का कहना है कि चुनाव परिणामों में धांधली कर उनकी सरकार बनने से रोका गया। कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में प्रवेश की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। विधायकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध जताया। हुड्डा ने कहा, हरियाणा की जनता ने कांग्रेस को जनादेश दिया था, मगर गिनती के खेल में हमारी बहुमत की सरकार चुरा ली गई। चुनाव आयोग को हलफनामा देना चाहिए कि महाराष्ट्र और कर्नाटका मे एक भी वोट फर्जी नहीं है।
डिजिटल युग में इस तरह की गड़बड़ी से चुनाव आयोग पर सवाल उठना लाजमी
भाजपा केवल ध्यान भटकाने की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और हरियाणा में वोटों की गिनती के दौरान संदेहास्पद बदलाव हुए हैं। रात में वोटों का आंकड़ा कुछ और होता है और सुबह कुछ और। डिजिटल युग में इस तरह की गड़बड़ी से चुनाव आयोग पर सवाल उठना लाजमी है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया कि पिछले पांच चुनावों में हरियाणा में हमेशा वही दल जीता है जिसे बैलेट वोट में बहुमत मिला।
related
'डोंट डिजायर बट डिजर्व इट’ : विज बोले - मैं 2014 में 'सीनियर मोस्ट' था और अब भी 'सीनियर मोस्ट' हूं... लेकिन मैंने कभी कुछ नहीं चाहा
पांच साल पुराने मर्डर केस में विज का सख़्त रुख : जांच CBI को सौंपने की सिफारिश, पुलिस कर्मचारी के खिलाफ FIR के आदेश