loader
The Haryana Story | ममता बनर्जी और हुड्डा पर विज का तंज, बोले- उनका हाल भी 'हुड्डा' की तरह होने वाला है, तानाशाही रवैये के चलते आज हुड्डा खुड्डे लाइन लगे हुए

ममता बनर्जी और हुड्डा पर विज का तंज, बोले- उनका हाल भी 'हुड्डा' की तरह होने वाला है, तानाशाही रवैये के चलते आज हुड्डा खुड्डे लाइन लगे हुए

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने भी मुझे (अनिल विज) अपने शासनकाल में विधानसभा से बाहर कई बार उठाकर फिंकवाया था

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘पं. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी का हाल भी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरह होने वाला है क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी मुझे (अनिल विज) अपने शासनकाल में विधानसभा से बाहर कई बार उठाकर फिंकवाया था तो ऐसे ही अब ममता बनर्जी भाजपा के विधायकों को अपनी तानाशाही रवैये के कारण उठाकर कर बाहर फिंकवा रही है। जबकि ये प्रजातंत्र के खिलाफ है’’। विज ने कहा कि ‘ऐसे तानाशाही रवैये के चलते आज भूपेन्द्र सिंह हुड्डा खुड्डे लाइन लगे हुए है और यही हाल ममता बनर्जी का होने वाला है’’।

कुछ राजनीतिक दलों में प्रजातंत्र नहीं हैं और न हीं वे दल प्रजातंत्र को बर्दाश्त करते

विज आज मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।  कोलकाता में विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा के विधायकों को मार्शलों द्वारा घसीटकर बाहर निकाले जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि देश में प्रजातांत्रिक व्यवस्था में शासन प्रणाली को अंगीकार किया गया है, लेकिन देश में कुछ राजनीतिक दलों में प्रजातंत्र नहीं हैं और न हीं वे दल प्रजातंत्र को बर्दाश्त करते हैं। जबकि चुने हुए विधायकों को विधानसभा में अपनी बात रखने का अधिकार है परंतु तानाशाही प्रवृति के लोग इसको बर्दाश्त नहीं रख सकते हैं और ऐसे विधायकों की बात को सुनना नहीं चाहते हैं।

मुझे भी कई बार विधानसभा से बाहर उठाकर फिंकवाया

विज ने कहा कि ऐसे ही, ममता बनर्जी ने भाजपा के विधायकों को मार्शलों के द्वारा विधानसभा से बाहर फिंकवाया हैं जोकि प्रजातंत्र के विरूद्ध है। उसी प्रकार, जब भूपेन्द्र सिंह हुडा हरियाणा के मुख्यमंत्री होते थे, तब मुझे भी कई बार विधानसभा से बाहर उठाकर फिंकवाया हैं और आज हुड्डा का हाल देख लो आज खुड्डे लाइन लगे हुए है और यही हाल ममता बनर्जी का होने वाला है। 

Join The Conversation Opens in a new tab
×