मंगलवार दे रात करनाल में करनाल पुलिस और बदमाशों के बीच इंद्री रोड पर मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो बदमाशों की टांग पर गोली लगी है जिनका इलाज के लिए करनाल के नागरिक अस्पताल में लाया गया है और पुलिस की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस के मामले की जांच में लगी हुई है मिली जानकारी के अनुसार इन्होंने 2 सितंबर को करनाल के राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर स्थित शराब के ठेके पर भी फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था।
सीआईए और फोरेंसिक टीम भी पहुंच जाती है जो वहां से तथ्य जुटा रही
डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब के ठेके पर गोली चलाने वाले आरोपी करनाल के आसपास घूम रहे हैं, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर जाती है और बाइक पर सवार बदमाशों को रोकने का इशारा करती है, लेकिन वह वहां से भागने की कोशिश करते हैं और पुलिस उनके चारों तरफ घेराबंदी करती है तो वह पुलिस पर फायरिंग कर देते हैं। बचाव में जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस भी फायरिंग करती है जिसमें दोनों आरोपियों की टांग में गोली लग जाती है। मौके पर सीआईए और फोरेंसिक टीम भी पहुंच जाती है जो वहां से तथ्य जुटा रही है।
गोली चलाने वाले मामले की जिम्मेवारी रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग ने ली थी
आपको बता दें कि 2 सितंबर को शराब के ठेके पर गोली चलाने वाले मामले की जिम्मेवारी रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग ने ली थी, हालांकि इस मामले की पुलिस ने अभी तक पुष्टि नहीं की कि वह किस गैंग से जुड़े हुए हैं लेकिन वह इन्हीं लोगों की गैंग से जुड़े हुए हैं क्योंकि पुलिस को उनके बारे में जो सूचना मिली थी यही बताया गया था कि शराब के ठेके पर गोली चलाने वाले करनाल के आसपास घूम रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है वहीं डीएसपी राजीव ने बताया कि इनका एक और साथी अभी फरार है उसको पकड़ने के लिए भी पुलिस टीम लगी हुई है।
related
जीएसटी रिफॉर्म पर सीएम सैनी ने आम दुकानदारों और व्यापारियों से की बातचीत, जानें क्या बोले सीएम
हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल