.webp)
रिकॉर्ड तोड़ बरसात और लैंडस्लाइड से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए आज सांसद कार्तिकेय शर्मा व कालका से विधायक शक्ति रानी शर्मा ने पंचकूला जिले के खूबसूरत मोरनी शहर और कई गांवों का दौरा किया। वे पैदल उन गांवों तक पहुंचे, जहां लैंड स्लाइड के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कार्तिकेय शर्मा व शक्ति रानी शर्मा ने लोगों से बातचीत करके उनको पूरी तरह आश्वस्त किया कि सरकार इस आपदा में उनके साथ है और उनको हुए हर तरह के नुकसान की पूरी भरपाई की जाएगी। इस दौरान लोग भावुक हो गए और कार्तिकेय शर्मा व शक्ति रानी शर्मा का आभार प्रकट किया।
6 माह पहले बनी बचाव दीवार गिरने के मामले में भी कड़ा एक्शन लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए
वे पहले मोरनी के बाजार पहुंचे और यहां आज जनमानस से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने लोगों से बरसात के अलावा भी अन्य परेशानियों के बारे में पूछा और विस्तार से लोगों की बात सुनी। उन्होंने 6 माह पहले बनी बचाव दीवार गिरने के मामले में भी कड़ा एक्शन लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि ठेकेदार को नोटिस देकर मामले की तह तक जांच करवाई जाए। उन्होंने अधिकारियों को लोगों की हर समस्या का हल करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 29 सड़कें बनने की अप्रूवल हो चुकी है, 11 सड़कें ऐसी हैं, जो बरसात और भूक्षरण के चलते खराब हो गई थी। इन्हें जल्द सही करवाया जाएगा।
मोबाइल टॉवर व पेट्रोल पंप स्थापित करने की मांग भी उठाई
इनके अलावा 63 रास्तों को जोडऩे व पक्का करने की भी मंजूरी हो गई है, जिन पर जल्द काम होगा। इस दौरान लोगों ने यहां पर मोबाइल टॉवर व पेट्रोल पंप स्थापित करने की मांग भी उठाई। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने लोगों को मोबाइल टावर जल्द लगवाने का आश्वासन दिया और पेट्रोल पंप के लिए लोगों से जमीन मुहैया करवाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जमीन मिलते ही केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री से मिलकर इस मांग को पूरा करवाया जाएगा। बाजार में लोगों की समस्याएं सुनने के बाद कार्तिकेय शर्मा व शक्ति रानी शर्मा मोरनी के निचले इलाके में पड़ने वाले पहाड़ी एरिया के गांव डूऊ व गडयो भी गए। यहां उन्होंने लैंड स्लाइड व भारी बरसात से प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात की और लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कुछ ऐसे परिवारों को यहां से शिफ्ट करने के निर्देश दिए, जिनके पास रहने लायक आशियने नहीं थे।
शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि वे अपने निजी कोष से भी जितनी हो सकेगी लोगों की मदद करेंगी
शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि वे अपने निजी कोष से भी जितनी हो सकेगी लोगों की मदद करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि किसी भी नागरिक को किसी प्रकार की तंगी, परेशानी न आने दी जाए। कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि लोग घबराएं नहीं, इस मुसीबत की घड़ी में हम आप लोगों के साथ है और उनके नुकसान की पूरी भरपाई की जाएगी। इसके लिए सरकार ने राशि भी घोषित कर दी है। जिन लोगों के मकान, दुकान, पशु आदि का नुकसान हुआ है, उनका जल्द सर्वे शुरू होगा और फसली नुकसान के लिए किसान क्षतिपूर्ति पोर्टल पर जल्द से जल्द अपना ब्यौरा दें। उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित लोगों के नुकसान की रिपोर्ट बनाने के भी निर्देश दिए।
related
.webp)

जीएसटी रिफॉर्म पर सीएम सैनी ने आम दुकानदारों और व्यापारियों से की बातचीत, जानें क्या बोले सीएम

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)