loader
The Haryana Story | नशा माफिया पर रेड : गोलियों और लाठियों के बीच पुलिस का ऑपरेशन, खून से लथपथ गिरे एसआई, महिलाएं भी बनीं ‘हमलावर गैंग’ का हिस्सा

नशा माफिया पर रेड : गोलियों और लाठियों के बीच पुलिस का ऑपरेशन, खून से लथपथ गिरे एसआई, महिलाएं भी बनीं ‘हमलावर गैंग’ का हिस्सा

रेड की कार्रवाई शुरू होते ही भीड़ ने पुलिस पर बोल दिया हमला, सब-इंस्पेक्टर रोहताश मलिक खून से लथपथ होकर ज़मीन पर गिर पड़े

हरियाणा के करनाल ज़िले की तरावड़ी तहसील की दुर्गा कॉलोनी में बुधवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब नशा माफिया पर शिकंजा कसने गई एंटी-नारकोटिक्स सेल की टीम पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया। इस हमले में सब-इंस्पेक्टर रोहताश मलिक गंभीर रूप से घायल हो गए। रेड की कार्रवाई शुरू होते ही भीड़ ने पुलिस पर हमला बोल दिया। सब-इंस्पेक्टर रोहताश मलिक खून से लथपथ होकर ज़मीन पर गिर पड़े।

इस हमले में 5-6 महिलाएं भी शामिल थीं

हालात बेकाबू होते देख डायल-112 की टीम मौके पर पहुँची और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तीन हवाई फायर करने पड़े। डायल-112 की टीम ने घायल सब-इंस्पेक्टर को भीड़ से निकालकर सुरक्षित अस्पताल पहुँचाया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। एएसआई बलवान सिंह के मुताबिक, इस हमले में 5-6 महिलाएं भी शामिल थीं। लाठी-डंडों के साथ-साथ धारदार हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया। यह हमला एक पुराने एनडीपीएस केस से जुड़ा बताया जा रहा है। 

सख्त कार्रवाई के संकेत

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिन लोगों पर कार्रवाई की जा रही थी, वे लंबे समय से नशे के धंधे में सक्रिय हैं। रेड का विरोध करने के लिए ही यह हिंसक हमला रचा गया। एएसआई बलवान सिंह ने बताया कि हमारी टीम ने हवाई फायरिंग कर सब-इंस्पेक्टर की जान बचाई। थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने कहा कि हमले में शामिल कई लोगों को डिटेन कर लिया गया है और बाकी को भी जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Join The Conversation Opens in a new tab
×