loader
The Haryana Story | स्वास्थ्य मंत्री ने किया कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल का औचक निरीक्षण, खामियां देख लगाई फटकार

स्वास्थ्य मंत्री ने किया कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल का औचक निरीक्षण, खामियां देख लगाई फटकार

अस्पताल की फार्मेसी, शौचालयों और सफाई व्यवस्था की गहन समीक्षा की, जगह-जगह मलबा व शौचालयों की खस्ता हालत को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई

हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कुरुक्षेत्र स्थित एलएनजेपी अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की फार्मेसी, शौचालयों और सफाई व्यवस्था की गहन समीक्षा की। जगह-जगह मलबा व शौचालयों की खस्ता हालत को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई और मरीजों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राजकीय अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी नहीं रहने दी जाएगी और सरकार जल्द ही 500 चिकित्सकों की भर्ती करेगी।

आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए

इसके लिए प्रस्ताव तैयार है और भर्ती प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू की जाएगी। इसके साथ की उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, खानपुर कोलियाँ, कुरुक्षेत्र का औपचारिक निरीक्षण कर चिकित्सा एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा की l फार्मेसी में दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता की पुष्टि की गई और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व चिकित्सकों को मरीजों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। 

राजकीय अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी नहीं रहने दी जाएगी

दौरान पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि राजकीय अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी नहीं रहने दी जाएगी। इन अस्पतालों में सरकार द्वारा जल्द ही 500 चिकित्सकों की भर्ती की जाएगी। इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव शुक्रवार को कुरुक्षेत्र स्थित एलएनजेपी अस्पताल में निरीक्षण करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने एलएनजेपी अस्पताल की फामेर्सी, शौचालयों व अस्पताल के प्रत्येक कक्ष की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। 

शौचालयों की खस्ता हालत को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई

अस्पताल में जगह जगह मलबे के ढेर लगे होने के कारण मरीजों खासकर बच्चों के वार्ड में हो रही परेशानी तथा शौचालयों की खस्ता हालत को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों से बातचीत की और फार्मेसी में सभी दवाइयां पर्याप्त मात्रा में मिलीं। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों और चिकित्सकों से बातचीत कर मरीजों को तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए। 

यहां पर सीएमओ डॉ. सुखबीर सिंह ने अस्पताल के नए भवन के निर्माण कार्य के साथ-साथ दवाइयों और अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में बारीकी से जानकारी भी दी। स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि एलएनजेपी अस्पताल के नए भवन का निर्माण चल रहा है, इसलिए अधिकारियों को निर्माण कार्य चरणबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

Join The Conversation Opens in a new tab
×