प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर बुधवार से सेवा पखवाड़ा की शुरुआत हो गई। इस अवसर पर करनाल भाजपा कार्यालय में रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया और रक्तदान के महत्व को समझाते हुए कहा कि यह सबसे बड़ा सेवा कार्य है, जिससे जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है।
मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत कई तरह के कार्यक्रम करवाए जा रहे है। वे पानीपत में भी रक्तदान शिविर में शामिल हो चुके हैं और अब करनाल पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान के साथ-साथ ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान भी चल रहा है, जिसके तहत हर व्यक्ति अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाने का संकल्प ले।
पूजा स्थलों की सफाई के लिए भी अभियान चलाया जा रहा
सेवा पखवाड़े के दौरान 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती और 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन दिनों में महापुरुषों को याद कर समाज को उनके बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 21 सितंबर से पहला नवरात्र शुरू हो रहा है और 2 अक्टूबर को दशहरा है। ऐसे समय पर पूजा स्थलों की सफाई के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गंदगी हम सब मिलकर फैलाते हैं और उसे मिलकर ही साफ करना चाहिए।
दिल्ली के भलस्वा डंपिंग साइट को एक साल में किया जाएगा साफ
उन्होंने अपील की कि हर व्यक्ति सेवा पखवाड़े में अपनी जिम्मेदारी लेकर आगे आए। चाहे रक्तदान हो, स्वच्छता अभियान में भागीदारी हो या पेड़ लगाने का संकल्प, सभी को समाज हित में योगदान देना चाहिए। इससे सेवा पखवाड़ा सफल और सार्थक होगा।
वहीं उन्होंने कहा कि दिल्ली करनाल बाईपास पर जो कूड़े का ढेर लगा हुआ है उसको हम 1 साल तक साफ करने का संकल्प लिया है। वहीं इस दौरान उन्होंने किसी भी पॉलिटिकल सवाल का जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि आज का दिन कुछ और दिन है अगर इसी में उलझे रहेंगे तो यह आनंद खत्म हो जाएगा।
शिविर में 405 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ
रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। शिविर में 405 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। शिविर का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंदों की मदद करना था। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण लाठर के अतिरिक्त जिला प्रभारी भारत भूषण जुआल,विधायक जगमोहन आनंद, असंध विधायक योगेंद्र राणा,मेयर रेनू बाला गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि कविंद्र राणा, पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता, पूर्व डिप्टी मेयर कृष्ण गर्ग, स्वच्छ भारत मिशन के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र, एडवोकेट विजय वेदपाल, गुलाब सिंह मूनक, जिला उपाध्यक्ष साहिल मदान, महामंत्री सुभाष कश्यप व मानव पुरी, जिला प्रवक्ता शिवनाथ कपूर, जिला मीडिया प्रभारी डाॅ अशोक, महिला मोर्चा अध्यक्ष मीना कम्बोज, कार्यालय प्रमुख मदन गुर्जर, पूर्व महामंत्री सुनील गोयल, मंडल अध्यक्ष नवीन बत्रा, गौरव खुराना, मोहित सचदेवा, मोहन लोधी, शुभम गुप्ता, पार्षद संकल्प भंडारी, मौनिक गर्ग, संजीव मेहता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
related
'डोंट डिजायर बट डिजर्व इट’ : विज बोले - मैं 2014 में 'सीनियर मोस्ट' था और अब भी 'सीनियर मोस्ट' हूं... लेकिन मैंने कभी कुछ नहीं चाहा
पांच साल पुराने मर्डर केस में विज का सख़्त रुख : जांच CBI को सौंपने की सिफारिश, पुलिस कर्मचारी के खिलाफ FIR के आदेश