loader
The Haryana Story | कुमारी सैलजा ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा - सरकार की नीतिगत लापरवाही के कारण प्रदेश के किसान दोहरी मार झेलने को मजबूर

कुमारी सैलजा ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा - सरकार की नीतिगत लापरवाही के कारण प्रदेश के किसान दोहरी मार झेलने को मजबूर

हरियाणा में डीएपी खाद का संकट, भाजपा सरकार की लापरवाही से किसान बेहाल*

सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा में डीएपी खाद की भारी कमी को लेकर भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा सरकार की नीतिगत लापरवाही के कारण प्रदेश के किसान दोहरी मार झेलने को मजबूर हैं। मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहले ही चेतावनी दी थी कि चीन द्वारा स्पेशियलिटी फर्टिलाइजर की आपूर्ति रोके जाने से देश में खाद की भारी किल्लत होगी। लेकिन भाजपा सरकार ने समय रहते इस संकट के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। सांसद ने कहा कि आज वही स्थिति सच साबित हो रही है।

किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की बजाय उन्हें बाज़ार की मार झेलने के लिए छोड़ दिया

हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, अंबाला, यमुनानगर समेत कई जिलों में डीएपी खाद का स्टॉक पूरी तरह खत्म हो चुका है। किसान खाद की तलाश में मंडियों और बाजारों में भटक रहे हैं, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। सांसद ने कहा कि पहले बाढ़ से फसलें तबाह हुईं, अब खाद के अभाव में किसान बोआई तक नहीं कर पा रहे। भाजपा सरकार ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की बजाय उन्हें बाज़ार की मार झेलने के लिए छोड़ दिया है। आखिर कब तक किसान भाजपा सरकार की अव्यवस्था का शिकार बनता रहेगा? कुमारी सैलजा ने सरकार से मांग की कि खाद की तत्काल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, जिलों में पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध कराया जाए और संकट के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो।

अमेरिका ने की भारत की प्रतिभाशाली युवा शक्ति के भविष्य पर सीधी चोट

एच-1बी वीज़ा पर हर साल $100,000 रुपये का नया शुल्क भारत की सबसे प्रतिभाशाली युवाशक्ति के भविष्य पर सीधी चोट है। हज़ारों भारतीय पेशेवर अपनी उड़ानें रद्द करने को मजबूर हैं। जो अमेरिका से बाहर हैं, वे भारी शुल्क के कारण असमंजस की स्थिति में फंसे हुए हैं। सांसद ने कहा कि पिछले वर्ष एच-1बी वीज़ा धारकों में लगभग 71 प्रतिशत भारतीय थे। अब उन पर करारा प्रहार हुआ है। सरकार की चुप्पी कब कार्रवाई में बदलेगी? हमारे नागरिक केवल दिखावे नहीं, ठोस संरक्षण के हकदार हैं। 

शारदीय नवरात्र की हार्दिक मंगलकामनाएं 

सांसद कुमारी सैलजा ने शारदीय नवरात्र पर सभी के लिए सुख, शांति और समृद्धि की, मंगलमय कामनांए की। सभी को शारदीय नवरात्र की हार्दिक मंगल कामनाएं देते हुए सांसद ने मां अम्बे से आपको सुख समृद्धि वैभव ख्याति प्रदान करने की कामना की। मां दुर्गा का आशीर्वाद आपके जीवन में हमेशा बना रहे। साहस, संयम और संकल्प के भक्ति-भाव से भरा यह पावन पर्व सभी के जीवन में नई शक्ति और नया विश्वास लेकर आए।

Join The Conversation Opens in a new tab
×