हरियाणा के राजस्व, उड्डयन व शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि जीएसटी सुधारों से देश के नागरिकों को बड़ी राहत मिली है। अब आवश्यक वस्तुएं टैक्स मुक्त हो चुकी हैं, जबकि अधिकांश वस्तुओं पर केवल 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दरें लागू होंगी। लग्जरी आइटम पर ही 40 प्रतिशत टैक्स रहेगा। इन सुधारों से उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर जरूरत की चीजें उपलब्ध होंगी और व्यापारियों को भी राहत मिलेगी।
21 लाख रुपये देने की घोषणा
मंत्री विपुल गोयल सोमवार को करनाल स्थित महाराजा अग्रसेन भवन, सेक्टर-8 में आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती एवं प्रतिमा अनावरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण किया और अपने ऐच्छिक कोष से 21 लाख रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता वैश्य भवन चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान शम्मी बंसल ने की।
सरकार ने पहली बार महाराजा अग्रसेन जयंती को सरकारी स्तर पर मनाने का फैसला किया
मंत्री गोयल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पहली बार महाराजा अग्रसेन जयंती को सरकारी स्तर पर मनाने का फैसला किया है, जो ऐतिहासिक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों पर चलते हुए सबका साथ-सबका विकास की भावना से काम कर रहे हैं। उन्होंने वैश्य समाज से आह्वान किया कि वे वोकल फॉर लोकल के मंत्र को अपनाकर आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के निर्माण में योगदान दें।
वैश्य समाज को राजनीति के क्षेत्र में भी आगे आना चाहिए
मंत्री ने यह भी कहा कि वैश्य समाज को राजनीति के क्षेत्र में भी आगे आना चाहिए, खासकर महिलाओं को, क्योंकि सरकार ने उनके लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है। महापौर रेनू बाला गुप्ता और अन्य वक्ताओं ने भी महाराजा अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं दीं और कहा कि अग्रसेन भवन वैश्य समाज की एकजुटता और सहयोग का प्रतीक है। इस अवसर पर वैश्य भवन चैरिटेबल ट्रस्ट के महासचिव श्री एस.एल. नोहरिया, पी.के. जैन,कोषाध्यक्ष बृज गर्ग सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
related
जीएसटी रिफॉर्म पर सीएम सैनी ने आम दुकानदारों और व्यापारियों से की बातचीत, जानें क्या बोले सीएम
हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल