loader
The Haryana Story | हुड्डा के बयान पर सैनी का प्रहार, बोले- कांग्रेस गुटों में बंटी, हो चुका है सफाया

हुड्डा के बयान पर सैनी का प्रहार, बोले- कांग्रेस गुटों में बंटी, हो चुका है सफाया

करनाल में व्यापारियों से लिया जीएसटी पर फीडबैक, कांग्रेस पर साधा निशाना, 4वीं अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती क्लस्टर का समापन, खिलाड़ियों को सम्मानित किया मुख्यमंत्री सैनी

करनाल वच्छेर स्टेडियम पुलिस अकादमी मधुबन में 74वें अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती क्लस्टर 2025 के तहत 26 प्रतियोगिता का बुधवार को समापन  हो गया है। जहां पर देशभर से आई 34 टीमों के 1474 खिलाड़ियों ने अपनी खेलों में प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम के समापन समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने यहां पर विजेता रहे खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और सभी को शुभकामनाएं दी।

खेलों में भी हमारे जवान काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं

उन्होंने कहा जिस प्रकार से हमारी फोर्स देश की ओर राज्य की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहती है उसी प्रकार से खेलों में भी हमारे जवान काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। खेलों से ही हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहता है और हम अपनी ड्यूटी भी सही तरीके से निभा सकते हैं। खिलाड़ियों के लिए सरकार की योजनाएं मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार खेल नर्सरी योजना के तहत प्रदेश में 1,489 खेल नर्सरियों में 37,225 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिला रही है। उत्कृष्ट खिलाड़ी सेवा नियम 2021 के तहत 550 पद सृजित किए गए, 224 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी गई और 15,634 खिलाड़ियों को खेल उपकरण उपलब्ध कराए गए।

सीआईएसएफ का दबदबा, यूपी और हरियाणा ने भी दिखाया दम

डीजीपी ने बताया कि सीआईएसएफ ने प्रतियोगिता में कुल 40 पदक जीते, जिनमें 13 स्वर्ण, 9 रजत और 18 कांस्य शामिल हैं। यूपी पुलिस के खिलाड़ियों ने 12 स्वर्ण, 15 रजत और 19 कांस्य पदक जीते। हरियाणा के मौसम खत्री ने पुरुषों के 125 किलोग्राम फ्री स्टाइल वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल कर प्रदेश का मान बढ़ाया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने करनाल में बुधवार को 20 व्यापारियों से मुलाकात का जीएसटी में हुए संशोधन पर उनकी राय जानी। व्यपारियो ने कहा कि संशोधन के बाद वस्तुएं सस्ती हुई है और आम लोगों में भी खुशी देखने को मिल रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा था उसे रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है।

कांग्रेस पर साधा निशाना 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान “मैं टायर्ड नहीं, रिटायर्ड नहीं” पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अब जनाधार पूरी तरह खत्म हो चुका है और पार्टी का "सुपड़ा साफ" हो गया है। सीएम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस अब 10-12 गुटों में बंटी हुई है। जब किसी पार्टी में गुटबाजी हावी हो जाती है, तो हर नेता को अपनी स्थिति असुरक्षित लगने लगती है। यही वजह है कि कांग्रेस में आजकल कुछ नेता खुद को बचाने में लगे हैं तो कुछ दूसरे नेताओं को रिटायर करवाने की साजिशें रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह आपसी बिखराव साफ दर्शाता है कि अब उस पार्टी का जनता से कोई लेना-देना नहीं रह गया है और न ही वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतर पा रही है। 

गैंगस्टरों पर सरकार का कड़ा रुख

मुख्यमंत्री सैनी ने विदेशों में बैठकर व्यापारियों को धमकी देने वाले गैंगस्टरों पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस पूरी तत्परता और सख्ती से काम कर रही है। यदि किसी व्यापारी को ऐसी कोई धमकी मिलती है और वह शिकायत करता है, तो तुरंत कार्रवाई होती है और अपराधियों को दबोचने में पुलिस कोई ढिलाई नहीं बरतती। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर है और अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। 

पीएम ने किया वादा पूरा, खत्म हुई दो स्लैब

मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी में हुए इस बदलाव से त्यौहारों के इस सीजन में गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को बड़ी राहत मिली है। यह सुधार न केवल आमजन बल्कि व्यापार जगत के लिए भी मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने दोहराया कि मोदी सरकार का हर निर्णय अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को राहत देने वाला होता है। 

व्यापारियों ने जताया आभार

इस मौके पर स्थानीय व्यापारी सुनील कुमार ने कहा कि यह पहली बार हुआ है जब मुख्यमंत्री सीधे दुकानदारों के बीच पहुंचे और उनकी राय जानी। उन्होंने कहा कि जीएसटी में हुए संशोधन का लाभ न सिर्फ व्यापारियों बल्कि हर आम नागरिक को मिलेगा। इस सुधार से त्योहारों के मौसम में लोगों को वास्तविक राहत मिली है। सुनील कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार जताते हुए कहा कि उनका यह निर्णय देश के गरीब वर्ग और उद्योग जगत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस मौके पर स्थानीय विधायक जगमोहन आनंद, हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक अशविंद्र सिंह चावला, आईजी नरवाल, भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रवीण लाठर आदि मौजूद रहे। डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किया।

Join The Conversation Opens in a new tab
×