loader
The Haryana Story | खट्टर बोले - हुड्डा को अभी टायर्ड और रिटायर्ड होने की जरूरत नहीं, वह विपक्ष के मजबूत नेता

खट्टर बोले - हुड्डा को अभी टायर्ड और रिटायर्ड होने की जरूरत नहीं, वह विपक्ष के मजबूत नेता

लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत, केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्री मनोहर लाल ने करनाल में किया योजना का शुभारंभ

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अपने घोषणा पत्र में शामिल लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत आज कर दी गई है मुख्यमंत्री के द्वारा पंचकूला से प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में इसकी शुरुआत की गई है तो वहीं  दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम कल्पना चावला गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी मामले मंत्री मनोहर लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की पात्र महिलाओं का एप के माध्यम से पंजीकरण किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई।

लोकल फ़ॉर वोकल उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई

समारोह स्थल पर स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने वाली लोकल फ़ॉर वोकल उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसका केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने अवलोकन किया। मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती है। आने आने वाले दिनों में और भी महापुरुषों की जयंती आएगी। ऐसे महापुरुषों द्वारा दिए गए विचारों पर हम काम भी करते हैं और उन्हें आगे भी बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में हमारी सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना की घोषणा की थी आज इसकी शुरुआत की जा रही है। अगले 1 महीने इस योजना का पंजीकरण होगा तथा उसके अगले महीने की 1 तारीख से इस योजना का फायदा महिलाओं को मिलना शुरू हो जाएगा।

यह एक विशेष योजना है इससे महिलाएं सशक्त होंगी

मनोहर लाल ने कहा कि यह एक विशेष योजना है इससे महिलाएं सशक्त होंगी। उनके पास पैसा होने से वह अपनी आवश्यक जरूरतें पूरी कर पाएंगी। रोहतक में इनेलो की रैली पर उन्होंने कहा कि रैली और जनसंपर्क करना हर पार्टी का लोकतांत्रिक अधिकार है, लोग जिधर प्रभावित होंगे उधर चलेंगे। लोगों को प्रभावित किए बिना रैली करने का कोई लाभ नहीं है। बिहार में एसआईआर के सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग तो इसे गलत कहेंगे ही, विपक्ष के लोगों का काम यही है।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मुख्य पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को टायर्ड और रिटायर्ड होने की आवश्यकता नहीं है, वह लंबी आयु प्राप्त करें और राजनीति में अपनी भूमिका निभाते रहें। हालांकि वह मान्यता प्राप्त विपक्ष के नेता नहीं है लेकिन वह पूर्व मुख्यमंत्री हैं और एक मजबूत नेता है इसलिए मैं उनकी लंबी आयु की कामना करता हूं। भारत पाक क्रिकेट मैच में भारत की जीत पर उन्होंने भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी और कहा कि पाकिस्तान हर मोर्चे पर पराजित होता रहा है। 

बढ़ेगी बुढ़ापा पैंशन  

उन्होंने कहा कि भविष्य में प्रदेश में बुढ़ापा पैंशन भी तीन हजार से बढक़र 3200 रुपये होने जा रही है। दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 23 से 60 साल तक की उन महिलाओं को एक नवंबर से 21 सौ रुपये मिलेंगे जिनकी सालाना आय एक लाख से कम है। मनोहर लाल ने दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान लगभग 28 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यो का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने 12 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से बने सीएचसी निगदू, आठ करोड़ 89 लाख रुपये की लागत से जिला नागरिक अस्पताल के सौंदर्यीकरण के कार्य व 55 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बने एसएचसी बाल रांगड़ान का उद्घाटन किया।

एसएचसी बीजना के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया

इसके अलावा 55 लाख 50 हजार रुपये की लागत से एसएचसी बला, 73 लाख 45 हजार रुपये की लागत से एसएचसी रांवर, 73 लाख 45 हजार रुपये की लागत से एसएचसी स्टौंडी, 55 लाख 50 हजार रुपये की लागत से एसएचसी गोली, 55 लाख 50 हजार रुपये की लागत से एसएचसी फफड़ाना, 55 लाख 50 हजार रुपये की लागत से एसएचसी रत्तक, 65 लाख 84 हजार रुपये की लागत से एसएचसी कैमला, 55 लाख 50 हजार रुपये की लागत से एसएचसी बल्हेड़ा और 56 लाख 4 हजार रुपये की लागत से एसएचसी बीजना के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। 

नकद 15 हजार जेब से देकर निक्षय मित्र बने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, 5 मरीज 6 महीने के लिए गोद लिए

मनोहर लाल ने दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान मेगा हैल्थ कैंप लगाया गया। यहां उन्होंने अपनी जेब से 15 हजार रुपये दिए और निक्षय मित्र बने। उन्होंने 6 महीने के लिए 5 मरीजों को गोद लिया। इस मौके पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और विधायक जगमोहन आनंद को स्मृति चिह्न दिया गया। इस मौके पर एसपी गंगाराम पूनिया, एडीएम सोनू भट्ट, निगम आयुक्त डा. वैशाली शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रवीण लाठर, सांसद प्रतिनिधि कविंद्र राणा, एसडीएम अनुभव मेहता आदि मौजूद रहे।

Join The Conversation Opens in a new tab
×