loader
The Haryana Story | ‘वोकल फॉर लोकल’ का संदेश देते हुए मंत्री मनोहर लाल बोले– स्वदेशी से मजबूत होगी अर्थव्यवस्था

‘वोकल फॉर लोकल’ का संदेश देते हुए मंत्री मनोहर लाल बोले– स्वदेशी से मजबूत होगी अर्थव्यवस्था

करनाल दौरे पर मनोहर लाल : सामूहिक विवाह समारोह, सिख सम्मेलन, जीएसटी को लेकर बैठक और भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात में बीता दिन

केंद्रीय ऊर्जा,आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने रविवार को करनाल में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर दिन बिताया। केंद्रीय मंत्री ने सबसे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं से कर्ण कमल कार्यालय में बैठक की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर सुना। उसके बाद जेसीआई क्लब की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में शिरकत कर नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया। जहां उन्होंने परिणय सूत्रों में बंधे 10 नव विवाहित जोड़ो को 11-11 सौ रुपये शगुन के तौर पर दिए। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में उन्होंने सेवा पखवाड़े के अवसर पर समाजहित के कार्यों को गति देने, सामूहिक विवाह में जरूरतमंदों की मदद को सबसे बड़ा पुण्य बताने और सिख सम्मेलन में गुरुओं के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।

खादी और स्वदेशी उत्पाद खरीदने की अपील

करनाल स्थित भाजपा कर्ण कमल कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का प्रसारण सुना और “वोकल फॉर लोकल” का आह्वान किया। उन्होंने लोगों से गांधी जयंती पर खादी और स्वदेशी उत्पाद खरीदने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग से देश भी आर्थिक रूप से मजबूत बनता है।  पिछले 11 सालों में खादी उद्योग में भी नई जान आई है। दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर खादी उत्पाद खरीदें और दूसरों को भी स्वदेशी वस्तुएं खरीदने के लिए प्रेरित करें। स्थानीय उत्पाद खरीदने से न केवल पारंपरिक उद्योगों को बढ़ावा मिलता है बल्कि इन उत्पादों को बनाने वालों को भी सीधा लाभ होता है जिससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है।

करनाल के लोग सेवा भावना से जुड़े हुए

इसके उपरांत करनाल की श्रीकृष्ण गौशाला में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि करनाल के लोग सेवा भावना से जुड़े हुए हैं और सेवा पखवाड़े में रक्तदान, स्वास्थ्य जांच, पौधारोपण, खेलकूद और गौसेवा जैसे कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने त्योहारी सीजन में कम हुई GST दरों को जनता के लिए बड़ी सौगात बताया। कहा कि अब 90% से अधिक चीजें 18% से घटकर 12% और कई वस्तुएं 5% या शून्य टैक्स स्लैब में आ गई हैं। मंत्री ने कहा कि 2017 में जहां जीएसटी संग्रह 80 हजार करोड़ रुपये था, वहीं अब यह 2.40 लाख करोड़ तक पहुंच गया है।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने 10 जोड़ों को आशीर्वाद दिया

वहीं करनाल के सेक्टर-8 स्थित अग्रवाल भवन में जेसीआई करनाल गोल्ड द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने 10 जोड़ों को आशीर्वाद दिया और शगुन स्वरूप 1100 रुपये भेंट किए। उन्होंने कहा कि अपने लिए तो हर कोई करता है, लेकिन जरूरतमंद की सेवा से बड़ा कोई पुण्य का काम नहीं। इस मौके पर उन्होंने आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में दूसरों को भी प्रेरणा देते हैं। 

वहीं कालिदास रंगशाला में आयोजित सिख सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सिख गुरुओं ने समाज और धर्म की रक्षा के लिए बलिदान दिए। आमजन को उनके आदर्शों पर चलना चाहिए और देश तोड़ने वाली ताकतों से सावधान रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने सिख समाज से जुड़े मुद्दों पर गंभीरता से काम किया है और 1984 दंगा पीड़ित परिवारों को नौकरी देने का फैसला इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं ने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए कुर्बानियां दीं और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने उनकी शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है।

इन आठ सालों में तीन गुना व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन बढ़ा

उन्होंने जीएसटी को लेकर करनाल के व्यपारियों से भी मुलाकात की। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जीएसटी देश के आर्थिक चक्र और जनता को सेवाएं देने में सबसे बड़ा बदलाव हुआ है। 2017-18 में एक देश एक कर एक व्यवस्था चालू की गई थी और उसके बहुत अच्छे परिणाम भी निकले थे। इन आठ सालों में तीन गुना व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन बढ़ा है और तीन गुना राशि भी प्राप्त हुई उन्होंने बताया कि पहले 4 स्लैब हुआ करते थे। लेकिन अब दो कर दिए गए हैं। इससे प्रदेश के लोगों को 2 लाख करोड रुपए की बजट होगी। उन्होंने कहा कि एक समय था कि जब देश की अर्थव्यवस्था 11वें नंबर पर थी लेकिन अब दुनिया में चौथे स्थान पर भारत पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ सालों में हम जर्मनी को पिछड़ते हुए तीसरे स्थान पर पहुंचने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा देश प्रगति कर रहा है, महंगाई कम हो रही है और लोगों को राहत भी मिल रही है।

विपक्ष का काम आलोचना करना है अगर विपक्ष आलोचना नहीं करेगा तो उसे विपक्ष नहीं कहा जा सकता

उन्होंने कहा कि पहले लोगों को आयकर में छूट दी थी और अब जीएसटी में लोगों को लाभ दिया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता 71% आई है। आज देश बहुत ही बेहतरीन नेतृत्व कर रहा है। विपक्ष का काम आलोचना करना है अगर विपक्ष आलोचना नहीं करेगा तो उसे विपक्ष नहीं कहा जा सकता। वहीं उन्होंने कहा कि 3 अक्टूबर को देश के गृहमंत्री अमित शाह कुरुक्षेत्र में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से गृहमंत्री अमित शाह कोई ना कोई घोषणा अवश्य करके जाएंगे। वहीं फसल अवशेष जलाने के मामलों को लेकर मनोहर लाल ने कहा कि ऐसी घटनाओं में कमी आई है । पराली का उपयोग अब कई तरह के उत्पाद बनाने में होता है जिससे किसानों को पराली बेचने से आमदन भी होती है।

जब जीएसटी लगाया तो विपक्ष ने इसे गब्बर टैक्स कहा था

बातचीत में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि विपक्ष का काम आलोचना करना है। जब जीएसटी लगाया तो विपक्ष ने इसे गब्बर टैक्स कहा था और अब जब स्लैब घटाए गए है। तो बोल रहे है कि पहले क्यों लगाए थे। चंडीगढ़ में सेवा पखवाड़ा के दौरान कचरा फैलाने के मामले के बारे में मनोहर लाल ने कहा कि दो अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है। जिन कर्मचारियों ने ये हरकत की वो बेहद गलत थी। इन मौकों पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, असंध के योगेंद्र राणा, मेयर रेणु बाला गुप्ता, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रवीण लाठर, सांसद प्रतिनिधि कविंद्र राणा, चेयरपर्सन मेघा भंडारी, गौशाला के प्रधान सुनील गुप्ता, महासचिव रामकुमार, स्वामी प्रेम मूर्ति, करनाल व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र बाम्बा, किशोर नागपाल आदि मौजूद रहे।

Join The Conversation Opens in a new tab
×