loader
The Haryana Story | इनेलो ने कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष की छवि पर उठाये सवाल, राव नरेंद्र सिंह ने दिया करारा जवाब

इनेलो ने कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष की छवि पर उठाये सवाल, राव नरेंद्र सिंह ने दिया करारा जवाब

भूपेंद्र हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष बनने की बधाई के साथ-साथ बीजेपी को भी बधाई दी कि भाजपा जिसको चाहती थी, उसको फिर से कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष बना दिया

चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय पर इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने प्रेसवार्ता कर कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह की पैसे लेकर सीएलयू करवाने की सीडी जारी की। उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष बनने की बधाई के साथ-साथ बीजेपी को भी बधाई दी कि भाजपा जिसको चाहती थी, उसको फिर से कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष बना दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने हाल ही में एक बयान दिया था कि हरियाणा की कमान किसी युवा के हाथ में देंगे लेकिन उसके उलट भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बना दिया। इस दौरान डबवाली से इनेलो के विधायक आदित्य देवीलाल एवं प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सतबीर सैनी भी मौजूद रहे। 

भूपेंद्र हुड्डा राज में हरियाणा में बहुत सारे जमीन घोटाले हुए थे

रामपाल माजरा ने राव नरेंद्र सिंह पर लगे भ्रष्टाचार का मामले को उठाते हुए कहा कि भूपेंद्र हुड्डा राज में हरियाणा में बहुत सारे जमीन घोटाले हुए थे। विधायकों को सीएलयू दिए जाते थे और उनसे मोटी रकम ली जाती थी। तब इनेलो ने कांग्रेस के तत्कालीन मंत्री राव नरेंद्र का पैसे के बदले सीएलयू कराने के स्टिंग ऑपरेशन की सीडी जारी की थी। इसमें राव नरेंद्र सीएलयू करवाने के 30 से 50 करोड़ रुपए तक मांगते नजर आ रहे हैं। राव नरेंद्र पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं और उन पर एफआईआर दर्ज है। कांग्रेस को कोई साफ-सुथरी छवि वाला व्यक्ति नहीं मिला। कैप्टन अजय यादव ने राव नरेंद्र सिंह की नियुक्ति को लेकर जो सवाल उठाए हैं, वह सही है। 

रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी को भी सीएलयू दिया था

सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी को भी सीएलयू दिया था। शायद उसी के चलते हरियाणा कांग्रेस संगठन में यह बदलाव हुए हैं। रामपाल माजरा ने कहा कि अगर कांग्रेस को प्रदेशाध्यक्ष चुनना था तो कुमारी सैलजा, अशोक अरोड़ा, रणदीप सुरजेवाला, कुलदीप शर्मा और कैप्टन अजय यादव को भी चुन सकती थी।

इनेलो द्वारा लगाए गए आरोपों का राव नरेंद्र सिंह ने दिया करारा जवाब 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने इनेलो द्वारा लगाए गए आरोपों का करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि इनेलो नेता बीजेपी के हाथों में खेल रहे हैं इसीलिए कांग्रेस पर हमेशा से तथ्यहीन, झूठ और राजनीतिक द्वेषपूर्ण आरोप लगाते आए हैं। सच्चाई यह है कि इतने वर्षों से इनेलो नेता इस मामले में खुद कोर्ट में बुलाने पर भी पेश नहीं हो रहे हैं, जबकि हमने 2016 में इस मामले को लेकर कोर्ट में गुहार लगाई थी और इनेलो के नेताओं को पार्टी बनाया था।

कोई भी नेता 9 साल में कोर्ट में पेश तक नहीं हुआ। इनेलो ना तो सबूत लेकर कोर्ट में आई और न ही जवाब देने की हिम्मत कर पाई। इस पार्टी को पता है कि उनके द्वारा जारी किया गया वीडियो पूरी तरह से एडिटिड है। इनेलो यह फर्जी वीडियो लेकर सामने आई थी। तब लोकायुक्त ने भी इसकी जांच की थी। फॉरेंसिक जांच में यह साबित हो चुका है कि इनेलो की वीडियो एडिटिड थी। ये लोग केवल झूठ और तथ्यहीन आरोपों के आधार पर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं।

Join The Conversation Opens in a new tab
×