पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बृहस्पतिवार को जींद में प्रदेश की बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि किसानों को फसलों का एमएसपी नहीं मिल रहा। खाद के लिए किसान धक्के और पुलिस की लाठियां खा रहा है। कानून- व्यवस्था का हाल ये है कि हरियाणा देश का सबसे असुरक्षित राज्य बन गया है। हुड्डा जींद की नई अनाज मंडी में धान खरीद का जायजा लेने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार न तो किसानों को एमएसपी दे रही है, और न ही खाद दे रही है। खाद के लिए किसान मारे-मारे घूम रहे हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वो लगातार प्रदेश की मंडियों का दौरा कर रहे हैं।
एजेंसियां नमी या काले दानों का बहाना बनाकर धान खरीदने से इनकार कर रही
जींद समेत तमाम मंडियों में किसानों ने ऐसी ही शिकायतें की हैं। उनसे किसानों ने कहा कि मंडियों में उनके साथ खुली लूट हो रही है। उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम रेट पर फसल बेचनी पड़ रही है और धान खरीद में भारी अनियमितताएं हो रही हैं। मंडी में गेट पास बनवाने और फसल रखने की जगह नहीं मिलने से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। सरकारी एजेंसियां नमी या काले दानों का बहाना बनाकर धान खरीदने से इनकार कर रही हैं, जिसके कारण किसानों को एमएसपी से 500 रुपए प्रति क्विंटल कम दाम मिल रहे हैं। हुड्डा ने कहा कि इस बार भारी बारिश, बाढ़ और जलभराव ने किसानों की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। कई जगह फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई, और जो फसल बची है, उसमें पैदावार बहुत कम है।
सरकार बची हुई फसल का भी पूरा रेट नहीं दे रही
उस पर सितम ये कि सरकार बची हुई फसल का भी पूरा रेट नहीं दे रही। उन्होंने मांग की कि सरकार धान खरीद में 22-24 प्रतिशत नमी पर छूट दे, काले दानों में राहत प्रदान करे और 500 रुपए प्रति क्विंटल बोनस की घोषणा करे। हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले धान का रेट 3100 रुपए प्रति क्विंटल देने का वादा किया था, लेकिन अब किसानों को एमएसपी भी नहीं मिल रहा। 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल, रजिस्ट्रेशन और गेट पास की जटिलताओं ने किसानों को परेशान कर रखा है। फसल उठान में देरी और भुगतान में लेटलतीफी से उनकी मुश्किलें और बढ़ रही हैं। सरकार को इन समस्याओं के समाधान के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिएं।
हाईकोर्ट के जज से करवाई जाए आईपीएस, एएसआई सुसाइड की जांच
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आईपीएस अधिकारी वाई पूर्ण कुमार और रोहतक पुलिस के एएसआई संदीप लाठर के सुसाइड मामलों की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जाए। दोनों मामलों का सत्य जनता के सामने लाया जाए। इसमें सरकार यह सुनिश्चित करे कि दोषी बचे नहीं, और निर्दोष फंसे नहीं। उन्होंने कहा कि यह दोनों मामले प्रदेश की नायब सैनी सरकार की सबसे बड़ी विफलता है।