loader
The Haryana Story | अमेरिका से 50 युवाओं की वापसी - बेरोज़गारी पर बोली कांग्रेस, कहा सरकार की नीतियों की खुली पोल

अमेरिका से 50 युवाओं की वापसी - बेरोज़गारी पर बोली कांग्रेस, कहा सरकार की नीतियों की खुली पोल

हरियाणा से रोजगार की तलाश में अमेरिका गए 50 युवा जब मायूस होकर वापस लौटे, तो यह खबर प्रदेश की रोजगार स्थिति पर बड़ा सवाल खड़ा करती है

हरियाणा से रोजगार की तलाश में अमेरिका गए 50 युवा जब मायूस होकर वापस लौटे, तो यह खबर प्रदेश की रोजगार स्थिति पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के शहरी अध्यक्ष पराग गाबा ने इसे भाजपा सरकार की विफल नीतियों और बेरोज़गारी की भयावह सच्चाई का प्रमाण बताया। पराग गाबा ने कहा कि प्रदेश के होनहार युवा मेहनत और योग्यता के बावजूद रोजगार के अवसर न मिलने से निराश हैं।

टूटी उम्मीदों के साथ घर लौटने को मजबूर

उन्होंने कहा कि जिन युवाओं ने विदेश जाकर अपने परिवार का भविष्य सुधारने का सपना देखा था, वे आज टूटी उम्मीदों के साथ घर लौटने को मजबूर हैं। कांग्रेस नेता ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन विकास की कहानी पूरी तरह झूठी साबित हो चुकी है। हकीकत यह है कि हरियाणा में बेरोज़गारी ने युवाओं के सपनों को राख में बदल दिया है। 

इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए

पराग गाबा ने मांग की कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और प्रभावित युवाओं व उनके परिवारों को आर्थिक व मानसिक सहायता दी जाए। साथ ही प्रदेश में स्थायी रोजगार, कौशल विकास और सुरक्षा नीति लागू की जाए ताकि किसी युवा को अपने वतन से पलायन करने पर मजबूर न होना पड़े।

Join The Conversation Opens in a new tab
×