loader
The Haryana Story | सांसद कुमारी सैलजा ने बीपीएल कार्डों की मनमानी रद्दीकरण से सरकार की नीयत पर उठाए सवाल

सांसद कुमारी सैलजा ने बीपीएल कार्डों की मनमानी रद्दीकरण से सरकार की नीयत पर उठाए सवाल

प्रदेश की भाजपा सरकार कर रही है गरीबों के हक पर कुठाराघात

सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा पिछले कुछ महीनों में बड़े पैमाने पर बीपीएल कार्ड रद्द किए जाने से लाखों गरीब परिवारों को गहरी चोट पहुंची है। हालिया सरकारी आंकड़ों के अनुसार मात्र छह महीनों में 11.83 लाख बीपीएल कार्ड धारकों को गरीबी रेखा से बाहर कर दिया गया, जिनमें से 4.73 लाख कार्ड सीधे रद्द कर दिए गए। इस निर्णय से लगभग 12.89 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और सबसे अधिक असर फरीदाबाद, हिसार, सिरसा, भिवानी और अंबाला जिलों में देखा गया है।

सरकार योजनाओं के नाम पर जनता को भ्रमित कर रही

सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि यह गंभीर प्रश्न उठाता है कि जब 2024 के चुनावों से पहले प्रदेश की भाजपा सरकार ने 51 लाख से अधिक परिवारों को बीपीएल सूची में शामिल किया था, तो अब अचानक यह संख्या घटाकर कुल लगभग 40 लाख से भी कम क्यों कर दी गई? स्पष्ट है कि यह प्रक्रिया राजनीतिक लाभ के लिए की गई कृत्रिम हेराफेरी का हिस्सा रही है। इसी प्रकार, लाड़ो लक्ष्मी योजना के तहत जब पात्र महिलाओं को लाभ देना था, तो सिर्फ 5.22 लाख महिलाओं को ही पात्र घोषित किया गया, जबकि बीपीएल कार्डधारकों की संख्या उससे कई गुना अधिक थी। यह साबित करता है कि सरकार योजनाओं के नाम पर जनता को भ्रमित कर रही है, जबकि असल लाभ पात्र वर्ग तक नहीं पहुंच रहा।

सड़क पर उतरकर भी सरकार से जवाब मांगेंगे

गरीब और जरूरतमंद परिवार अब राशन, पेंशन और अन्य सामाजिक योजनाओं से वंचित हो रहे हैं जिससे उनकी आजीविका पर सीधा संकट खड़ा हो गया है। सांसद कुमारी सैलजा ने सरकार से मांग की है कि बीपीएल कार्ड रद्द करने की पूरी प्रक्रिया की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए, सभी पात्र परिवारों के कार्ड तत्काल बहाल किए जाएं, लाड़ो लक्ष्मी योजना की पात्रता सूची पारदर्शी ढंग से सार्वजनिक की जाए, गरीब परिवारों के हक की योजनाओं को राजनीति का साधन न बनाया जाए। सांसद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से गरीब, किसान, मजदूर और कमजोर वर्गों की आवाज उठाती रही है। हम इस अन्यायपूर्ण कदम का पुरज़ोर विरोध करते हैं और जरूरत पडऩे पर जनता के साथ सड़क पर उतरकर भी सरकार से जवाब मांगेंगे।  

महिला क्रिकेट विश्वकप में भारत की जीत गर्व का क्षण

महिला वनडे वर्ल्ड कप-2025 में जीत पर सांसद कुमारी सैलजा ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ करते हुए और इस जीत को एक प्रेरणा और देश के लिए गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि हमारी महिला खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है और करोड़ों दिलों को जीत लिया। आपके साहस, धैर्य और शालीनता ने भारत को गौरवान्वित किया है और अनगिनत लड़कियों को निडर होकर सपने देखने के लिए प्रेरित किया है। मैदान पर दिखा आत्मविश्वास, रणनीति व धैर्य इस तस्वीर को और भी गहरी बनाते हैं। कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा की बेटी हरियाणा की शान शैफाली वर्मा ने फाइनल में शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हुए भारत को विश्वकप दिलाने में अहम भूमिका निभाकर एक इतिहास रच दिया है। हरियाणा की इस बेटी पर देश को गर्व है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×