हरियाणा में कथित वोट चोरी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को महात्मा गांधी चौक, करनाल में इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि राहुल गांधी ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो वोट चोरी का बड़ा मामला उजागर किया है, उसने यह साफ कर दिया है कि हरियाणा में बीजेपी सत्ता में किस तरह आई थी।
चुनाव आयोग को इस पर जवाब देना चाहिए
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इस पर जवाब देना चाहिए, लेकिन उल्टा आयोग कांग्रेस नेताओं से सवाल पूछ रहा है, जो पारदर्शिता पर सवाल खड़ा करता है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि सरकार और आयोग ईमानदार और निष्पक्ष हैं, तो इस पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आरोप कांग्रेस पर नहीं, बल्कि अब चुनाव आयोग पर लग रहे हैं।
दोनों के बीच गहरी मिलीभगत
जबकि सफाई बीजेपी के नेता दे रहे हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि दोनों के बीच गहरी मिलीभगत है। नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी ने जो सबूत पेश किए हैं, उनसे यह स्पष्ट होता है कि देश में लोकतंत्र खतरे में है और मतदाताओं के अधिकारों की खुली अवहेलना की जा रही है। कांग्रेस ने कहा कि देशभर में इस मुद्दे को लेकर चरणबद्ध विरोध आंदोलन चलाया जाएगा।