loader
The Haryana Story | दिल्ली कार ब्लास्ट पर कांग्रेस के 3 सांसदों ने केंद्र को घेरा, कहा, यह बहुत बड़ा इंटेलिजेंस फेलियर

दिल्ली कार ब्लास्ट पर कांग्रेस के 3 सांसदों ने केंद्र को घेरा, कहा, यह बहुत बड़ा इंटेलिजेंस फेलियर

लोकसभा में उठाएंगे हरियाणा में एमएसपी पर फसलों की खरीद नहीं होने का मुद्दा

प्रदेश के 3 कांग्रेसी सांसदों जयप्रकाश, कुमारी शैलजा और सतपाल ब्रह्मचारी ने दिल्ली में सोमवार को हुए कार ब्लास्ट को केंद्र सरकार की बड़ी विफलता बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार इंटेलिजेंस तंत्र को मजबूत बनाने में लगातार नाकाम साबित हो रही है। मंगलवार को जींद में पत्रकारों से बातचीत में हिसार के कांग्रेस सांसद जयप्रकाश, सिरसा की सांसद कुमारी शैलजा और सोनीपत के सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि दिल्ली में जिस तरह की आतंकी वारदात हुई है, वह बहुत बड़ा इंटेलिजेंस फेलियर है। पहलगाम हमला भी इसी तरह की इंटेलीजेंस फैलियर का नतीजा था।

पहलगाम हमले में इंटेलिजेंस फैलियर से कोई सबक नहीं लिया

हैरानी की बात है कि केंद्र सरकार ने पहलगाम हमले में इंटेलिजेंस फैलियर से कोई सबक नहीं लिया, और अपने इंटेलिजेंस तंत्र को मजबूत नहीं बनाया। इसी का फायदा उठाकर आतंकवादी निर्दोष लोगों का खून बहा रहे हैं। हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इंटेलिजेंस फैलियर का मामला पहलगाम आतंकी हमले के बाद उठाया था। सरकार ने आज तक इस पर कोई जवाब नहीं दिया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी राहुल गांधी ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार से जो दो बड़े सवाल पूछे थे, उनका आज तक जवाब केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री ने नहीं दिया है।

हरियाणा में कानून-व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब

कांग्रेसी सांसद जयप्रकाश ने कहा कि हरियाणा में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बेहद खराब है। आए दिन कारोबारियों और राजनीतिक लोगों से करोड़ों की फिरौती मांगी जा रही है। प्रदेश सरकार बदमाशों और गैंगस्टरों पर रोक लगाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। कांग्रेस लगातार इस बात को उठा रही है कि हरियाणा में कानून-व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है। प्रदेश में कोई भी व्यक्ति कहीं भी सुरक्षित नहीं है। 

इस सरकार का लोकतंत्र में विश्वास ही नहीं

सांसद कुमारी शैलजा, सतपाल ब्रह्मचारी और जयप्रकाश ने कहा कि हरियाणा में वोट चोरी से बीजेपी की सरकार बनी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी के सबूत जनता के सामने रखे हैं। सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि सबसे ज्यादा वोट चोरी सोनीपत संसदीय क्षेत्र में हुई। बिहार में वोट चोरी रोकने के प्रयास महागठबंधन में किए हैं।

कांग्रेस की सांसद कुमारी शैलजा ने बिहार में महागठबंधन की जीत का दावा करते हुए कहा कि वहां वोट चोरी नहीं हुई तो भारी बहुमत से महागठबंधन की सरकार बनना तय है। सांसद जयप्रकाश ने कहा कि संसद के आगामी सत्र में हरियाणा में एमएसपी पर 1 प्रतिशत फसलों की भी खरीद नहीं होने का मुद्दा उठाया जाएगा। कुमारी शैलजा ने संसद का शीतकालीन सत्र बहुत छोटा बुलाए जाने को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि इस सरकार का लोकतंत्र में विश्वास ही नहीं है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×