बीती शाम दिल्ली में एक कर में खतरनाक विस्फोट हुआ था, जिसमें कई लोगों की मौत हुई है और कई लोग गंभीर रूप से घायल है। इस घटना के बाद हरियाणा सरकार के निर्देश पर हरियाणा में भी अलर्ट को देखते हुए हरियाणा पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया है। सोमवार रात से ही पुलिस ने नाके लगाकर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिसकर्मी संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहन जांच करते नजर आए।
मुख्य मार्ग पर पुलिस के द्वारा बैरिकेड लगाकर जांच की जा रही
जिला पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया करनाल ने बताया कि हमें विभाग के निर्देश प्राप्त हुए थे, जिसमें दिल्ली की घटना को देखते हुए हरियाणा में पुलिस के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जिले में मुख्य मार्ग पर पुलिस के द्वारा बैरिकेड लगाकर जांच की जा रही है प्रत्येक वाहन की तलाशी के बाद ही उसको वहां से जाने दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो दूसरे जिलों से हमारी सीमा लगती है या दूसरे राज्यों से जहां पर है हमारे जिले की सीमा लगती है वहां पर वाहनों की चेकिंग अभियान और भी ज्यादा तेजी से चलाया जा रहा है।
किसी भी प्रकार की भ्रामक अफवाहों से बचे
वहीं उन्होंने अपील की कि अगर कहीं भी किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या वाहन की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या डायल-112 को सूचना दे। एसपी ने यह भी कहा कि किसी भी मामले को लेकर उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस के द्वारा आपस में संपर्क किया जाता है ताकि दोनों मिलकर उस पर अच्छा काम कर सके। वही किसी भी प्रकार की भ्रामक अफवाहों से बचे। करनाल और हरियाणा पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है।