हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को करनाल से “वोट चोर-गद्दी छोड़” अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के तहत पार्टी राज्यभर में कथित वोट चोरी के मुद्दे पर प्रदर्शन करेगी। करनाल में आयोजित कार्यक्रम में रोहतक के सांसद और कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने शिरकत की। कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रही है।
सत्ता का दुरुपयोग : उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सत्ता का दुरुपयोग करते हुए चुनाव आयोग के साथ मिलकर चुनाव परिणामों को प्रभावित कर रही है। हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी ने बताया था कि हरियाणा में 25 लाख फर्जी मतदाता हैं, जबकि परिणाम मात्र 22,000 वोटों के अंतर से तय हुआ। चुनाव आयोग अब तक इस पर कोई जवाब नहीं दे पाया है। इसी के विरोध में यह अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा में भाजपा की सरकार “वोट चोरी” के जरिए बनी है। हुड्डा ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र में नहीं, बल्कि लोक तानाशाही में विश्वास रखती है।
बिहार चुनाव पर बोले हुड्डा : हुड्डा ने कहा कि बिहार में अगर वोट चोरी नहीं हुई तो वहां निश्चित तौर पर INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी।उन्होंने एग्जिट पोल पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह पोल इस तरह बनाए गए हैं कि लोगों को भ्रमित किया जा सके। दुष्यंत चौटाला के इस बयान पर कि वोट चोरी की शुरुआत कांग्रेस ने की थी, हुड्डा ने कहा कि यह बात उनसे ही पूछिए कि वह क्या कहना चाहते हैं।
चुनाव आयोग पर तीखा हमला : हुड्डा ने मुख्य चुनाव आयुक्त पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अब चुनाव आयुक्त नहीं, बल्कि भाजपा के पन्ना प्रमुख की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में बड़े चुनावी घोटाले हुए हैं, जिसके कारण सिर्फ वोट ही नहीं, सत्ता की भी चोरी हुई है।
दिल्ली कार ब्लास्ट पर बोले : सरकार ने नहीं उठाए सख्त कदम दिल्ली में हाल ही में हुए कार ब्लास्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए हुड्डा ने कहा कि यह हमारे देश पर हमला है। लाल किले से प्रधानमंत्री संबोधन देते हैं, इसलिए यह सिर्फ लाल किले पर नहीं, बल्कि पूरे देश पर हमला है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार पहले ही कड़ा कदम उठाती, तो इस तरह की घटनाएं नहीं होतीं। जब पुलवामा हमला हुआ था, तब हमारी फोर्स ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था, लेकिन सरकार निर्णायक कदम उठाने से पीछे हट गई थी। अगर तब कार्रवाई होती, तो आज यह स्थिति नहीं बनती। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और सरकार को अब आतंकी जड़ों तक पहुंचकर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
related
'डोंट डिजायर बट डिजर्व इट’ : विज बोले - मैं 2014 में 'सीनियर मोस्ट' था और अब भी 'सीनियर मोस्ट' हूं... लेकिन मैंने कभी कुछ नहीं चाहा
पांच साल पुराने मर्डर केस में विज का सख़्त रुख : जांच CBI को सौंपने की सिफारिश, पुलिस कर्मचारी के खिलाफ FIR के आदेश