loader
The Haryana Story | फतेहाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई : लगभग पौने दो करोड़ रुपये नकद बरामद

फतेहाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई : लगभग पौने दो करोड़ रुपये नकद बरामद

पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति भारी मात्रा में नकदी लेकर रतिया रोड से गुजरने वाले हैं

पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में जिलेभर में सुरक्षा एवं सतर्कता के दृष्टिगत चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत फतेहाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कार से करीब पौने दो करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। थाना शहर फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्रा ने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति भारी मात्रा में नकदी लेकर रतिया रोड से गुजरने वाले हैं।

बरामद नकदी के संबंध में वाहन सवार व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही

सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रतिया रोड फतेहाबाद पर नाका बंदी की। इसी दौरान एक संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें से लगभग पौने दो करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। बरामद नकदी के संबंध में वाहन सवार व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह जांच कर रही है कि इतनी बड़ी राशि का स्रोत क्या है और इसका उपयोग किस उद्देश्य से किया जाना था। फतेहाबाद पुलिस ने बरामद नकदी को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

सुरक्षा एवं खुफिया गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही

प्रारंभिक जांच में कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनकी पुष्टि के लिए पुलिस अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय कर रही है। एसपी सिद्धांत जैन, आईपीएस ने कहा कि दिल्ली ब्लास्ट के बाद जिलेभर में सुरक्षा एवं खुफिया गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा और कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस पूर्णत: सतर्क है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×