स्व. भजनलाल के बड़े पुत्र, हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन के जहां भाजपा में शामिल होने की अफवाहें जोरों पर हैं, वहीं इन सब अफवाहों पर आज विराम लगाते हुए चंद्रमोहन ने स्पष्ट कर दिया है कि वे कांग्रेस में थे और कांग्रेस में ही रहेंगे। वे अन्य किसी और पार्टी में शामिल नहीं होंगे।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे आगामी विधानसभा चुनाव पंचकूला विधानसभा से ही लड़ेंगे और भारी बहुमत हासिल करेंगे। चंद्रमोहन ने कहा कि विधानसभा चुनावों के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है। उन्होंने कहा कि 4 बार पंचकुला के लोगों ने उनका विपरित परिस्थितियों में भी साथ दिया है। यहां के लोगों ने रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से विपरीत परिस्थितियों में उन्हें जनता की सेवा करने का मौका दिया है।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि वे भाजपा में शामिल हो रहे हैं, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। वे भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। चंद्रमोहन ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए पूर्व सीएम स्व. भजनलाल के सपने को पूरा करने और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का आग्रह किया। चंद्रमोहन 15 फरवरी के बाद पंचकुला के प्रत्येक गांव और सेक्टर का दौरा करेंगे।
related
'डोंट डिजायर बट डिजर्व इट’ : विज बोले - मैं 2014 में 'सीनियर मोस्ट' था और अब भी 'सीनियर मोस्ट' हूं... लेकिन मैंने कभी कुछ नहीं चाहा
पांच साल पुराने मर्डर केस में विज का सख़्त रुख : जांच CBI को सौंपने की सिफारिश, पुलिस कर्मचारी के खिलाफ FIR के आदेश