loader
भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बजट पर तंज: "आम लोगों के लिए कोई राहत नहीं"

भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बजट पर तंज: "आम लोगों के लिए कोई राहत नहीं"

पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की दिशाहीन बजट को लेकर की तीखा आलोचना

प्रतीकात्मक तस्वीर

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए बजट को दिशाहीन बताते हुए कहा कि वह पिछले 4 वर्षों से पेश होने वाले बजट को बेहद बारिकी से देख रहे हैं, लेकिन बजट में आम लोगों के लिए कोई भी राहत नहीं है। यह चुनाव से पहले और केंद्र सरकार का अंतिम बजट है। इससे भी वह कोई उम्मीद नहीं रख रहे हैं। 

पिता ने हमेशा से ही किसानों के हित में आवाज उठाई 

भूपेंद्र सिंह हुड्डा वीरवार को रोहतक में अपने पिता एवं स्वतंत्रता सेनानी चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा की 15वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने पिता को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके पिता ने हमेशा से ही किसानों के हित में आवाज उठाई है। वह 11 बार जेल में रहे और देश को आजादी दिलाने में उनके पिता का अहम योगदान रहा।

बजट से उन्हें कोई उम्मीद नहीं

वहीं पत्रकारों द्वारा किए गए सवालों के जवाब में केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए अंतरित बजट को दिशाहीन बताया है। उन्होंने कहा कि बजट से उन्हें कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि प्रदेश की जनता पर कर्ज बढ़ता जा रहा है। भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि किसान की आय दोगुनी करने का वादा करने वाली भाजपा सरकार आज तक ऐसा नहीं कर पाई है। इसलिए आज पेश होने वाला बजट दिशाहीन है। आम लोगों को इससे कोई फायदा नहीं है। इस मौके पर भूपेंद्र हुड्डा के साथ पत्नी आशा हुड्डा, पुत्र दीपेंद्र हुड्डा सहित सभी पारिवारिक सदस्य, वरिष्ठ नेतागण, कार्यकर्ता एवं गणमान्य मौजूद रहे।

Join The Conversation Opens in a new tab
×