loader
The Haryana Story | अटल जयंती पर मनोहर लाल ने साझा किए आपातकाल के संस्मरण, बोले- अटल जी के विजन ने शासन को बनाया सुशासन

अटल जयंती पर मनोहर लाल ने साझा किए आपातकाल के संस्मरण, बोले- अटल जी के विजन ने शासन को बनाया सुशासन

अटल जी की सोच आज भी देश के प्रशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों की आधारशिला : मनोहर

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर वीरवार को करनाल के सेक्टर-9 स्थित अटल पार्क में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने शिरकत की और अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने देश को शासन से सुशासन की दिशा दिखाने का विजन दिया। इसी विजन को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 से प्रत्येक वर्ष 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अटल जी की सोच आज भी देश के प्रशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों की आधारशिला है।

जब देश में आपातकाल लगा था और सरकार ने कई पाबंदियां लागू की थीं

मीडिया से बातचीत के दौरान मनोहर लाल ने आपातकाल के समय का एक संस्मरण साझा किया। उन्होंने बताया कि जब देश में आपातकाल लगा था और सरकार ने कई पाबंदियां लागू की थीं, तब दिल्ली के रामलीला मैदान में एक विशाल जनसभा का आयोजन हुआ। सरकार ने लोगों को वहां पहुंचने से रोकने के कई प्रयास किए, यहां तक कि टीवी पर फिल्में भी चलाई गईं, लेकिन इसके बावजूद लोग अटल जी को सुनने के लिए डटे रहे। रात करीब 11 बजे अटल बिहारी वाजपेयी ने संबोधन किया और उनकी वाणी की शक्ति ने जनमानस को गहराई से प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि अटल जी में लोगों को जोड़ने और प्रेरित करने की अद्भुत कला थी।

राष्ट्र की चेतना को कभी कमजोर नहीं होने दिया

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत ने लगभग 500 वर्षों की गुलामी झेली, लेकिन महापुरुषों और गुरुओं के बलिदानों ने राष्ट्र की चेतना को कभी कमजोर नहीं होने दिया। आज जो आजादी हमें मिली है, वह अनगिनत बलिदानों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार देश के 5000 वर्ष पुराने गौरवशाली इतिहास को संजोने और आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। मनोहर लाल ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्ष 2014 में हरियाणा में भाजपा सरकार बनने के बाद सुशासन को प्राथमिकता दी गई। जनता को दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें, इसके लिए सीएम विंडो, परिवार पहचान पत्र और ऑनलाइन राशन कार्ड जैसी योजनाएं लागू की गईं। 

सीएम विंडो के माध्यम से 11 लाख से अधिक शिकायतों का समाधान किया

उन्होंने बताया कि बीते 10 वर्षों में सीएम विंडो के माध्यम से 11 लाख से अधिक शिकायतों का समाधान किया गया है। कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए कहा कि अटल जी ने उस दौर में सुशासन की नींव रखी, जब देश दिशाहीन प्रतीत हो रहा था। उन्होंने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के मुख्यमंत्री कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि हरियाणा में ‘खर्ची-पर्ची’ की राजनीति समाप्त कर योग्यता आधारित व्यवस्था लागू की गई।

 आज देश में बिना भेदभाव विकास हो रहा

करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए आज देश में बिना भेदभाव विकास हो रहा है, यही वास्तविक सुशासन है। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण लाठर ने कहा कि अटल जी द्वारा रखी गई विकास की नींव को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मनोहर लाल आगे बढ़ा रहे हैं। कार्यक्रम में इंद्री विधायक रामकुमार कश्यप, नीलोखेड़ी विधायक भगवानदास कबीरपंथी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

Join The Conversation Opens in a new tab
×