loader
The Haryana Story | 53 साल पुरानी भालौठ सब ब्रांच का 126 करोड़ रुपए से होगा जीर्णोद्धार, 7 माइनरों के दायरे के दर्जनों गांवों को होगा लाभ

53 साल पुरानी भालौठ सब ब्रांच का 126 करोड़ रुपए से होगा जीर्णोद्धार, 7 माइनरों के दायरे के दर्जनों गांवों को होगा लाभ

गोहाना-बरोदा, किलोई हलके के 28 गांवों में नहरी पानी व पीने के पानी की उपलब्धता में होगी बढोतरी

यह खबर सोनीपत और रोहतक जिलों के किसानों और निवासियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है कि 53 साल पुरानी भालौठ सब ब्रांच के पुनर्निर्माण और आधुनिकीकरण की योजना इन क्षेत्रों के लिए 'संजीवनी' के समान है। भालौठ सब ब्रांच पिछले पांच दशकों से अधिक समय से सिंचाई और पेयजल आपूर्ति का मुख्य स्रोत रही है। समय के साथ नहर जर्जर हो गई थी, जिससे पानी की बर्बादी (सीपेज) बढ़ गई थी और टेल (अंतिम छोर) तक पानी नहीं पहुँच पा रहा था। हरियाणा सिंचाई विभाग के माध्यम से इस पर काम किया जा रहा है। इस नहर के सुदृढ़ीकरण से सोनीपत और रोहतक की हजारों एकड़ कृषि भूमि को बेहतर सिंचाई सुविधा मिलेगी, जिससे फसल पैदावार में वृद्धि होगी। यह परियोजना न केवल खेती के लिए, बल्कि इन जिलों के शहरों और गाँवों में लाखों लोगों की पीने के पानी की समस्या को दूर करने में भी सहायक होगी। बेहतर जल प्रबंधन से क्षेत्र की कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और भूजल स्तर को सुधारने में भी मदद मिल सकती है।

भालौठ सब ब्रांच को पांच दशक बाद मिलने जा रही 'संजीवनी'

जी हां, आपको बता दें कि सोनीपत और रोहतक जिला में हजारों एकड़ जमीन और लाखों आमजन की पानी की प्यास बुझाने में बीते 53 सालों से अहम भूमिका निभा रही भालौठ सब ब्रांच को पांच दशक बाद संजीवनी मिलने जा रही है। नहर की जर्जर लाइनिंग और टूटे पुल, घाट और मोघों को बनाने के लिए नाबार्ड की 600 करोड़ रुपए की परियोजना के तहत नए साल में भालौठ सब ब्रांच का जीर्णोद्धार नए साल में होने जा रहा है। गोहाना, बरोदा और गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा के दो दर्जन से अधिक गांवों के लिए जीवनदायिनी इस नहर पर खूबडू हैड से मोई हैड तक 126 करोड रूपए की राशि खर्च की जाएगी, जिसके लिए 25 किलोमीटर नहर की लाइनिंग का टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरणों में है। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने इसके लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया है।

नहर अपनी क्षमता के अनुरूप पानी का बहाव नहीं झेल पा रही

गोहाना से विधायक एवं हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने सिंचाई विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि खूबडू हैड से निकली भालौठ सब ब्रांच 53 साल पहले पक्की की गई थी। इसके बाद पुनर्निर्माण नहीं होने से इस नहर की लाइनिंग लगभग खत्म हो चुकी है, जिसके चलते नहर अपनी क्षमता के अनुरूप पानी का बहाव नहीं झेल पा रही। यही नहीं इसपर जगह-जगह बनाए गए पुल, घाट और मोघे खत्म होने से हजारों एकड़ भूमि को जरूरी पानी नहीं मिल पा रहा। सहकारिता मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने बताया कि खूबडू हैड से मोई हैड तक 25 किलोमीटर खण्ड में नहर की लाइनिंग के लिए 69 करोड़ 89 लाख रुपए के दो टेंडर हो चुके हैं, जिसकी प्रक्रिया पूरी होने के बाद काम शुरू किया जाएगा। इस राशि से नहर की पूरी लाइनिंग नए सिरे से की जाएगी, जिससे 2100 क्यूकि क्षमता वाली इस नहर की 33 प्रतिशत क्षमता बढ़कर 2700 क्यूसिक हो जाएगी।

जहां-जहां सड़क क्रॉस हो रही है, वहां पर नए घाट बनाए जाएंगे

कैबिनेट मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने बताया कि भालौठ सब ब्रांच के इस खण्ड के लिए 56 करोड़ रुपए के दो टेंडर तैयार किए जा चुके हैं, जिसमें नहर के सभी खराब हालत वाले पुलों को नया व चौडा बनाया जाएगा। जहां-जहां सड़क क्रॉस हो रही है, वहां पर नए घाट बनाए जाएंगे। इसी प्रकार नहर के सभी गेट नए लगाए जाएंगे। यह काम नहर की लाइनिंग का काम पूरा होने के बाद किया जाएगा। डाॅ अरविंद शर्मा ने बताया कि इस नहर के पुनर्निमाण से गोहाना व बरोदा हलके के 28 गांवों को सीधे तौर पर लाभ होगा। इसमें तेवडी, छोटा बजाना, बडा बजाना, कासंडा, कासंडी, दुभेटा, सरगथल, जौली, लाठ, न्यात, ककाना भादरी, दमकन खेडी, कटवाल, रिवाडा, मोई हुड्डा, बली-ब्राह्मणान, आंवली, गुमाना, गुहणा, फरमाना-माजरा, बिलबिलान, सिंकदरपुर माजरा, रभडा, पूठी, रूखी, काहनी, घिलौड कलां को इसका सीधा लाभ होगा। इन गांवों और गोहाना शहर को खेतों में सिंचाई के लिए पानी व आमजन के पीने के लिए पानी, पशुओं के तालाबों को भी पर्याप्त पानी मिलेगा। 

Join The Conversation Opens in a new tab
×