loader
The Haryana Story | भ्रष्टाचार का चारों तरफ बोलबाला : चाणक्य पंडित

भ्रष्टाचार का चारों तरफ बोलबाला : चाणक्य पंडित

जनता का इस सरकार से मोहभंग हो चुका है : महिपाल सूबेदार

प्रतीकात्मक तस्वीर

पानीपत : पूर्व व भावी मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा व दीपक बावरिया, उदयभान के निर्देश से हरियाणा में चलाए जा रहे अभियान घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस के तहत लगातार दो दिन में पानीपत ग्रामीण की एक दर्जन कॉलोनियों में तूफानी दौरे के तहत उझा रोड़ स्थित शक्ति विहार कॉलोनी, एकता विहार कॉलोनी, उझा गेट जिम, साईं कॉलोनी, सनौली रोड़ स्थित ऋषिकुल स्कूल के पास विद्यानंद कॉलोनी, लक्षद्वीप स्कूल के पास विद्यानंद कॉलोनी, डीसीएम स्कूल के पास विद्यानंद कॉलोनी, नूरवाला स्थित विजयनगर, दीनानाथ कॉलोनी, मोतीराम कॉलोनी, धमीजा कॉलोनी आयोजित विभिन्न जनसभाओं को करनाल लोकसभा से चाणक्य पंडित व ग्रामीण से महिपाल सूबेदार ने सम्बोधित किया। वहीं साथ ही घर-घर जाकर लोगों से कांग्रेस पार्टी के साथ ज्यादा संख्या में जुड़ने की अपील की। 

चाणक्य पंडित ने कहा कि भ्रष्टाचार का चारों तरफ बोलबाला है। आए दिन लुट खसोट की घटनाएं बढ़ रही हैं। नई-नई घटनाएं शहरों में सुनने को मिलती हैं। छीना झपटी, चैन स्केचिंग, दुकानों के शटर तोड़ने की आम बात हो चुकी है। पुलिस का ध्यान चालान काटने में ज्यादा और इस तरह की घटनाएं रोकने में ध्यान कम है। 

महिपाल सूबेदार ने अपने संबोधन में कहा कि महंगाई ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। खाद्य वस्तुएं भी आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही है। चाहे रिफाइंड के रेट हो चाहे दालों के रेट हो। वर्तमान सरकार के राज में महंगाई ने जनता को कमर तोड़ दी है। जनता का इस सरकार से मोहभंग हो चुका है और लोग कांग्रेस पार्टी की तरफ आस लगाए बैठे हैं। कब चुनाव हो और हम कांग्रेस पार्टी को सत्तासीन करें। 

ये रहे मौजूद

इस मौके पर धर्मपाल कौशिक, सूबेदार जीत प्रजापत, विशंभर गुर्जर, शमशेर वाल्मीकि , सुरेंद्र रूहल, रणधीर सैनी, सचिन बवेजा, मास्टर नरेश, अंकुश मित्तल, आरएस मलिक, अजमेर कुंडू, कपिल निमरी, किरण सैनी, चंद्र श्याम शर्मा, रामकुमार कोरी, सुधीर शर्मा, देवेंद्र लाठर, अजीत हुडा, बलजीत सैनी, मास्टर ईश्वर, करण शर्मा, सतबीर पांडे, बलवान शर्मा, सुमित पूनिया आदि कॉलोनियों से सैकड़ों महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।

Join The Conversation Opens in a new tab
×